{"_id":"693ee870591907755a0676aa","slug":"kanpur-son-of-a-police-officer-had-thrown-bombs-at-the-house-of-the-kshatriya-mahasabha-president-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दरोगा के बेटे ने की थी क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष के घर बमबाजी, किशोर समेत तीन आरोपी पकड़े गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दरोगा के बेटे ने की थी क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष के घर बमबाजी, किशोर समेत तीन आरोपी पकड़े गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 14 Dec 2025 10:10 PM IST
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बर्रा थाना क्षेत्र में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष के घर पर बमबाजी करने का आरोपी रायबरेली में तैनात दरोगा का बेटा है। वह दोस्त के कहने पर साथियों संग बर्रा के हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के घर बम फेंकने आया था। हालांकि, नशे के चलते हिस्ट्रीशीटर का घर न पहचान पाए और प्रदेश अध्यक्ष के घर बम फेंककर भाग निकले। रविवार को पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। वह नाबालिग है।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया के घर बम फेंकने गए युवक कृष्णा ने जिस सफेद ऑल्टो कार का इस्तेमाल किया है। वह उसकी मां के नाम पर है। उसके पिता राज नारायण सिंह परिहार दरोगा हैं और वर्तमान में रायबरेली की सिमरी चौकी में तैनात हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरा आरोपी यश यादव व पकड़ा गया किशोर हिस्ट्रीशीटर ओम जायसवाल के साथी हैं।
इन लोगों ने ओम के कहने पर ही बम फेंकने का प्लान बनाया था। बम भी ओम ने ही लाकर दिए थे। हालांकि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए घटना से पहले कार की नंबर प्लेट में काला टेप लगाया था। चेहरे भी ढक रखे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दीप सिनेमा के पास से धर दबोचा। उसने ही अन्य दोनों आरोपियाें के बारे में बताया। पीड़ित प्रदेश अध्यक्ष ने बर्रा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। डीसीपी साउथ ने बताया कि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। चौथे और मुख्य आरोपी ओम जायसवाल की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गुरुवार रात प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया के घर बम फेंकने गए युवक कृष्णा ने जिस सफेद ऑल्टो कार का इस्तेमाल किया है। वह उसकी मां के नाम पर है। उसके पिता राज नारायण सिंह परिहार दरोगा हैं और वर्तमान में रायबरेली की सिमरी चौकी में तैनात हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरा आरोपी यश यादव व पकड़ा गया किशोर हिस्ट्रीशीटर ओम जायसवाल के साथी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन लोगों ने ओम के कहने पर ही बम फेंकने का प्लान बनाया था। बम भी ओम ने ही लाकर दिए थे। हालांकि आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए घटना से पहले कार की नंबर प्लेट में काला टेप लगाया था। चेहरे भी ढक रखे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को दीप सिनेमा के पास से धर दबोचा। उसने ही अन्य दोनों आरोपियाें के बारे में बताया। पीड़ित प्रदेश अध्यक्ष ने बर्रा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। डीसीपी साउथ ने बताया कि पुलिस ने मामले के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है। चौथे और मुख्य आरोपी ओम जायसवाल की तलाश की जा रही है।