सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur story of LCB Fertilizer startup is now on Netflix short film was released on the OTT platform on 13

Kanpur: नेटफ्लिक्स पर एलसीबी फर्टिलाइजर स्टार्टअप की कहानी, ओटीटी प्लेटफार्म पर 13 को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 16 Jan 2026 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: आईआईटी कानपुर का स्टार्टअप एलसीबी फर्टिलाइजर अब नेटफ्लिक्स के जरिए दुनिया भर में अपने नवाचार का डंका बजा रहा है। एनीमेशन फिल्म के माध्यम से किसानों को टिकाऊ और रसायन मुक्त कृषि अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Kanpur story of LCB Fertilizer startup is now on Netflix short film was released on the OTT platform on 13
अक्षय श्रीवास्तव - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप एलसीबी फर्टिलाइजर की शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर प्रदर्शित हो रही है। यह फिल्म केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और देश के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के निर्देश पर बनाई गई है। फिल्म का उद्देश्य मिट्टी, किसान और फसलों से जुड़ी चुनौतियों को आम जनता तक समझाना है और साथ ही दिखाना है कि अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान कैसे संभव है। 13 जनवरी को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

Trending Videos

स्टार्टअप के फाउंडर अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने देश के चुनिंदा स्टार्टअप्स के नवाचार को फिल्म के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। यह पहल विशेष रूप से उन स्टार्टअप्स के लिए है जो समाज में बड़ा बदलाव लाने में सक्षम हैं। फिल्म में एलसीबी फर्टिलाइजर के काम को सरल और रोचक तरीके से दिखाया गया है ताकि बच्चे, किसान और उद्योगपति सभी इसे आसानी से समझ सकें। उन्होंने बताया कि एलसीबी फर्टिलाइजर एक जैविक खाद तैयार करता है, जो मिट्टी में मौजूद दोस्त जीवाणुओं को बढ़ाता है और बिना रसायन के मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur story of LCB Fertilizer startup is now on Netflix short film was released on the OTT platform on 13
एलसीबी फर्टिलाइजर की जैविक खाद - फोटो : Amar ujala

नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म
इस खाद में नैनोटेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे खाद की मात्रा कम और परिणाम बेहतर मिलता है। इसके उपयोग से 35 फीसदी तक पानी की बचत, 40 फीसदी तक उत्पादन वृद्धि और फसलों की गुणवत्ता में सुधार संभव है। इसके अलावा यह किसानों को पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ कृषि प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। अक्षय ने बताया कि नेटफ्लिक्स पर यह शॉर्ट फिल्म 13 जनवरी को रिलीज हुई।

Kanpur story of LCB Fertilizer startup is now on Netflix short film was released on the OTT platform on 13
आईआईटी कानपुर - फोटो : amar ujala

समझना आसान और मनोरंजक
फिल्म की कहानी कार्टून के माध्यम से प्रस्तुत की गई है जिससे इसे समझना आसान और मनोरंजक हो गया है। इससे युवा पीढ़ी और छोटे बच्चे भी कृषि, मिट्टी और नवाचार की चुनौतियों को समझ सकेंगे। यह पहल न केवल कानपुर बल्कि पूरे भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाली है। एलसीबी फर्टिलाइजर की सफलता प्रदर्शित करती है कि कैसे अनुसंधान, विज्ञान और नवाचार मिलकर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed