सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Kartikeya created natural cat food secured deal on Shark Tank He quit his 30 lakh job for startup Smilo

UP: कार्तिकेय ने बनाया नेचुरल कैट फूड, शार्क टैंक में मिली डील…30 लाख की नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप स्माइलो

शैली भल्ला, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 16 Jan 2026 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: कानपुर के कार्तिकेय गुप्ता ने साबित कर दिया है कि अगर विचार में दम हो तो बड़े पैकेज की नौकरी भी छोटी लगने लगती है। स्माइलो अब न केवल भारत के 80 लाख कैट पैरेंट्स की समस्या दूर करेगा, बल्कि वैश्विक बाजार में भी अपनी पहचान बनाएगा।

Kanpur Kartikeya created natural cat food secured deal on Shark Tank He quit his 30 lakh job for startup Smilo
कार्तिकेय गुप्ता और अभिषेक अग्रवाल - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश के 80 लाख से अधिक कैट पैरेंट्स (बिल्ली पालने वाले लोग) को उनकी बिल्लियों के लिए शत प्रतिशत नेचुरल फूड पहुंचाने के लिए शहर के कार्तिकेय गुप्ता की कंपनी स्माइलो को टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में बड़ी पहचान मिली है। कार्तिकेय के स्टार्टअप ‘स्माइलो’ को तीन दिग्गज निवेशकों वरुण डुग्गल, कुणाल बहल और अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से डील दी है। इन्होंने कार्तिकेय की मांग से ज्यादा स्टार्टअप में इन्वेस्टमेंट किया है। पालतू पशु आहार के क्षेत्र में पहली बार किसी ने 100 फीसदी नेचुरल कैट फूड तैयार किया है।

Trending Videos

स्वरूपनगर निवासी कार्तिकेय की प्रारंभिक शिक्षा शहर के सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर से हुई। पढ़ाई के दौरान ही उनमें कुछ नया करने का जज्बा दिखने लगा था। इसके बाद उन्होंने बिट्स पिलानी से वर्ष 2021 में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से बीटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें बंगलूरू में 30 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी मिली। कॉरपोरेट कॅरिअर के साथ उनका उद्यमिता का सपना लगातार मजबूत होता गया। बंगलूरू में रहते हुए ही कार्तिकेय ने जयपुर निवासी को-फाउंडर अभिषेक अग्रवाल के साथ मिलकर कैट फूड ब्रांड स्माइलो की शुरुआत की।

विज्ञापन
विज्ञापन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडी-टू-ईट फूड में होती है इस्तेमाल
दोनों ने देखा कि भारत में पालतू बिल्लियों के लिए सुरक्षित, पौष्टिक और केमिकल-फ्री भोजन के विकल्प बेहद सीमित हैं। इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से स्माइलो को बाजार में उतारा गया। स्माइलों की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक पैकेजिंग तकनीक है। कंपनी ने रिटॉर्ट पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक में भोजन को विशेष मल्टीलेयर पैकेट में भरकर उच्च तापमान और दबाव पर स्टरलाइज किया जाता है। इससे बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव नष्ट हो जाते हैं और बिना किसी प्रिजरवेटिव के कैट फूड 18 महीने तक सुरक्षित रहता है। यह तकनीक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेडी-टू-ईट फूड में इस्तेमाल होती है और पालतू जानवरों के लिए पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है।

70 से 100 रुपये है कीमत
स्माइलो का कैट फूड 70 रुपये से 100 रुपये की किफायती रेंज में उपलब्ध है। इससे यह मिडिल क्लास पेट पैरेंट्स की पहुंच में भी है। शार्क टैंक में कार्तिकेय और अभिषेक की स्पष्ट सोच, मजबूत बिजनेस मॉडल और प्रोडक्ट की गुणवत्ता ने निवेशकों को खासा प्रभावित किया। शो में हुई डील के बाद संतुष्ट दिखे कार्तिकेय कहते हैं कि काफी बेहतर डील मिली है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी स्माइलो को एक भरोसेमंद पेट फूड ब्रांड के रूप में स्थापित करना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed