सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur tanker crushed young man at gate of Indian Oil depot driver  going to fill petrol ruckus of family

Kanpur: इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर टैंकर ने युवक को रौंदा, पेट्रोल भरवाने जा रहा था चालक, परिजनों का हंगामा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 28 Nov 2025 01:10 PM IST
सार

Kanpur News: पनकी इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर इथेनॉल खाली कराने का काम करने वाले युवक को पेट्रोल भरवाने जा रहे एक टैंकर ने रौंद दिया। हादसे के बाद टैंकर चालक डिपो परिसर में घुस गया, जबकि परिजनों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।

विज्ञापन
Kanpur tanker crushed young man at gate of Indian Oil depot driver  going to fill petrol ruckus of family
घटना के बाद लगी भीड़ - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में पनकी इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर शुक्रवार सुबह टैंकर ने युवक को रौंद दिया। टैंकर चालक डिपो में पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहा था। जल्दबाजी में गाड़ी निकालने में हादसा हो गया। ड्राइवर और कंडक्टर ने डिपो के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर हंगामा किया। पुलिस ने समझा बुझा कर किसी तरह उन्हें शांत कराया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक डिपो में एथेनॉल खाली करने का काम करता था।

Trending Videos

पनकी के शाहपुर में किराए पर रहने वाले नंदकिशोर राजपूत का बेटा सुनील कुमार उर्फ कल्लू (32) इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड में प्राइवेट स्तर पर टैंकरों से इथेनाल खाली कराने का काम करता था। परिवार में मां शीला,पिता नंदकिशोर है। बड़ा भाई अनिल अपनी पत्नी काजल और दो बच्चों के साथ उन्नाव स्टेशन पर फल बेचने का काम करता है। सुनील पर बुजुर्ग मां बाप की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार सुबह भाटिया तिराहे की तरफ से इंडियन ऑयल जा रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

गुस्साए लोगों ने टैंकर चालक को पीटने का प्रयास किया
डिपो के ठीक सामने टैंकर बाईं तरफ जा रहा था तभी सुनील कुमार उर्फ कल्लू उसकी चपेट आ गया।  प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वह गेट के सामने लगे बरगद के पेड़ के पास बैठा था लेकिन किसी की आवाज पर उठ गया जिसकी वजह से टैंकर की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही इलाकाई लोगो की साथ रोते बिलखते मौके पर पहुंचे परिजनों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने टैंकर चालक को पकड़ कर पीटने का प्रयास किया।

Kanpur tanker crushed young man at gate of Indian Oil depot driver  going to fill petrol ruckus of family
पनकी इंडियन ऑयल डिपो - फोटो : amar ujala

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
तभी टैंकर चालक ने इंडियन आयल परिसर में घुसकर जान बचाई। इसी दौरान इंडियन ऑयल डिपो आनन फानन  पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई की बात करते हुए परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। पुलिस ने टैंकर थाने में खड़ा करवा दिया गया है।  टैंकर संजय चला रहा था। घटना के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी और सपा नेता विकास सम्राट ने परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

गुरुवार को शादी के लिए भरने गया था फार्म
मां शीला ने बताया कि बड़े बेटे की शादी हो चुकी है।वह अपने परिवार के साथ उन्नाव में रहने लगा है।उनके बुढ़ापे का सहारा सुनील ही था।गुरुवार को वह उसे लेकर सामूहिक विवाह के पंजीकरण के लिए फार्म भरने गई थी। शुक्रवार को ये हादसा हो गया।

Kanpur tanker crushed young man at gate of Indian Oil depot driver  going to fill petrol ruckus of family
पनकी थाना - फोटो : अमर उजाला

सुरक्षा के नहीं इंतजाम
इंडियन ऑयल डिपो से रोजाना दो सौ से ढाई सौ टैंकर निकलते हैं। डिपो गेट पर गार्ड लगे हुए हैं, जो प्रवेश और निकासी का पास चेक करते हैं। परिजनों के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से रोड पर एक दो गार्ड खड़े होने चाहिए, जिससे तेज रफ्तार गति से सामने से आ रहा है। वाहनों को संकेत दिया जा सकता है, लेकिन गार्ड गेट के अंदर ही रहते हैं। इसके चलते बड़ा हादसा हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed