Kanpur: सऊदी में बैठे पति की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से हुई गवाही, कागजी कार्रवाई में अटका था मुकदमा, पढ़ें मामला
Kanpur News: दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में सुलह हो जाने के बावजूद सऊदी अरब में मौजूद पति अनस मोहम्मद की गवाही लंबित थी। इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को भारतीय दूतावास की तस्दीक के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूरा कराया गया।
विस्तार
कानपुर में दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में सुलह के बावजूद कुछ कागजी कार्रवाई बाकी रह गई। इसी बीच पति सऊदी अरब चला गया जिस कारण मुकदमा लंबित था। पति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उसकी गवाही कराने की अनुमति मांगी, जिसे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया। इसी आदेश के तहत बुधवार को पति की वीडियो कांफ्रेंसिंग से गवाही हुई।
कर्नलगंज निवासी मुस्लिम महिला का निकाह चार दिसंबर 2023 को अनस मोहम्मद से हुआ था। निकाह के एक साल के भीतर ही पति-पत्नी का विवाद शुरू हो गया। पत्नी ने पति के खिलाफ बेकनगंज थाने में दहेज उत्पीड़न, मारपीट व मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में चार्जशीट भी दाखिल हो गई थी। तभी दंपती में समझौता हो गया।
पति की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से गवाही कराने के आदेश दिए
समझौते के आधार पर मुकदमा खत्म किया जाना था, लेकिन पति को किसी जरूरी काम से सऊदी अरब जाना पड़ा। अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन द्वितीय की अदालत में मुकदमा लंबित था। पति की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2025 को पति की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से गवाही कराने के आदेश दिए। इसी आदेश पर सऊदी अरब में बैठे अनस की गवाही पूरी कराई गई।
भारतीय दूतावास पहुंचे अनस की हुई तस्दीक
सऊदी अरब और भारत के समय में लगभग तीन घंटे का अंतर है। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे वीसी शुरू हुई। इससे पहले ईमेल के द्वारा लिंक भेजा गया और सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास पहुंचे अनस मोहम्मद की तस्दीक की गई। इसके बाद अनस के बयान दर्ज हुए।