सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline

Kanpur: पानी गंदा जलकल का…और नमूने लिए जल निगम की पाइपलाइन से, पार्षद का दावा- पहले ही बंद कर दी थी आपूर्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 15 Jan 2026 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: गोविंदनगर जे ब्लाॅक में भी घरों में आपूर्ति शुरू होते ही नलों से बदबूदार काला पानी आता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले मोहल्ले में लगा ट्यूबवेल खराब होने से समस्या बढ़ गई है। जूही लाल काॅलोनी में छह महीने से टूटी पाइपलाइन से पानी बहकर नालियों में जा रहा है, पर जलकल विभाग ने मरम्मत नहीं कराई।

Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline
जूही वार्ड 84 पानी की समस्या - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर के बारादेवी में दूषित पानी की आपूर्ति होने से दो बच्चे के बीमार होने के बाद बुधवार को जलकल विभाग ने पानी के नमूने लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि जल निगम की पाइपलाइन से सप्लाई हो रहे पानी के नमूने लिए गए और पानी शुद्ध होने का दावा अफसरों ने किया, जबकि गंदा पानी जलकल विभाग की पाइपलाइन से आ रहा था। जूही लाल काॅलोनी में बारादेवी मंदिर उत्तरी द्वार के आसपास गंदे पानी की आपूर्ति से क्षेत्रीय पार्षद हरी स्वरूप तिवारी निक्कू की बेटी सहित दो बच्चे बीमार हो गए थे।

Trending Videos

अमर उजाला में मामला प्रकाशित होने के बाद जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके निर्देश पर पार्षद के घर में नल से आ रहे पानी के नमूने लिए गए। जलकल विभाग का दावा है कि उनके घर में जल निगम की पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति हो रही थी। पानी शुद्ध पाया गया। पार्षद ने बताया कि क्षेत्र में जलकल विभाग और जल निगम की पाइपलाइनें बिछी हैं। जलकल विभाग की पाइपलाइन में लीकेज हैं और इससे गंदा पानी आ रहा है, जबकि जल निगम की पाइपलाइन का पानी साफ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline
गोविंद नगर जे ब्लॉक पार्क पानी का पंप खराब - फोटो : amar ujala

मोहल्लों में साफ पानी आपूर्ति की मांग
जलकल विभाग ने जल निगम के ही पानी की जांच की। उन्होंने बताया कि बेटी काव्या तिवारी एक हफ्ते से तबीयत खराब है। तीन दिन पहले उन्होंने जलकल विभाग को गंदे पानी की सूचना दी थी तो सप्लाई बंद कर दी गई थी। उनका दावा है कि पंडित शिवनारायण एजुकेशन सेंटर के पास पुलिया है। पुलिया के नीचे पाइपलाइन टूटी है। इस वजह से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी। उन्होंने पाइपलाइन की मरम्मत, जलकल विभाग के पानी की भी जांच, शुद्ध पानी आपूर्ति की मांग की। वार्ड 14 (सब्डी मंडी किदवईनगर) की पार्षद शालू कनौजिया ने बंबुरहिया सहित आसपास के मोहल्लों में साफ पानी आपूर्ति की मांग की।

Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline
पानी की पाइप लाइन में लीकेज दिखाते पार्षद अमित जयसवाल - फोटो : amar ujala

जूही लाल काॅलोनी, गोविंदनगर में भी आ रहा गंदा पानी
गोविंदनगर जे ब्लाॅक में भी घरों में आपूर्ति शुरू होते ही नलों से बदबूदार काला पानी आता है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि डेढ़ महीने पहले मोहल्ले में लगा ट्यूबवेल खराब होने से समस्या बढ़ गई है। जूही लाल काॅलोनी में छह महीने से टूटी पाइपलाइन से पानी बहकर नालियों में जा रहा है, पर जलकल विभाग ने मरम्मत नहीं कराई। जूही क्षेत्र में गंदे पानी की आपूर्ति के कारण तमाम लोग पानी उबालकर पीने और कुछ लोग पानी खरीदकर प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं।

Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline
सर्विस लाइन के नाली से पानी की पाइप लाइन निकलती हुई - फोटो : amar ujala
  • नल से बदबूदार काला पानी आता है। धीरे-धीरे पानी साफ होता है पर बदबू रहती है। कहीं नाले के पास पुरानी पाइपलाइन टूटने और उसमें गंदा पानी जाने की आशंका है।  -ज्ञान चंद्र शर्मा, जे ब्लॉक, गोविंदनगर
  • कॉलोनी के ब्लाॅक नंबर-128 के सामने छह-सात महीने से पाइपलाइन टूटी है। आपूर्ति के दौरान इसका पानी नाली में बहता रहता है। पार्षद अमित जायसवाल से शिकायत की है।  -शिवम, जूही लाल काॅलोनी
  • गोविंदनगर जे ब्लाॅक में गंदे पानी की आपूर्ति और जूही लाल काॅलोनी में पाइपलाइन टूटने की शिकायत जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता से की पर समस्या जस की तस है।  -अमित जायसवाल, पार्षद, वार्ड-84 (जूही कलां)

Kanpur The water was contaminated but the samples were taken from the water corporations pipeline
नलों से निकला गंदा पानी - फोटो : amar ujala

जूही हमीरपुर रोड वार्ड में पार्षद हरी स्वरूप तिवारी के मोहल्ले से लेकर आसपास पांच जगह पाइपलाइनों की मरम्मत कराई जा रही है। इस वजह से वहां आपूर्ति बंद है। इसलिए जो पानी आ रहा है, उसकी जांच की गई। पाइपलाइन जुड़ने पर दूूसरी पाइपलाइन के पानी की भी जांच की जाएगी। जूही क्षेत्र में नियमित रूप से पानी की जांच कराई जा रही है।  -आनंद कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक, जलकल विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed