कानपुर ट्रैफिक अलर्ट: नए साल पर बड़ा चौराहा और गंगा बैराज रूट बदला, निकलने से पहले जरूर देखें गाइडलाइन
Kanpur News: कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने नए साल पर बड़ा चौराहा और गंगा बैराज के लिए डायवर्जन लागू किया है, जिसके तहत मुख्य चौराहों पर ऑटो और ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। गंगा बैराज पर सड़क किनारे वाहन खड़े करने या दुकानें लगाने पर सख्त पाबंदी रहेगी।
विस्तार
कानपुर में नए साल के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा चौराहा, मैनावती मार्ग और गंगा बैराज में डायवर्जन की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था बुधवार दोपहर 12 से रात दो और गुरुवार की सुबह 10 से रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा व ठग्गू के लड्डू तिराहा, सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा, कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक ई-रिक्शा और ऑटो प्रतिबंधित रहेगा। गंगा बैराज पर किसी भी वाहन को सड़क पर खड़े होने की अनुमति नहीं है। किसी को भी ठेला, स्टॉल और दुकानें नहीं लगाने दिया जाएगा। शिवाला तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा नहीं जा सकेगा।
बड़े चौराहे पर यह रहेगी व्यवस्था
- मेघदूत तिराहा से वाहन सवार बड़ा चौराहा नहीं जा सकेंगे। उनके लिए सरसैया घाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए बड़ा चौराहा जाने का रूट निर्धारित किया गया है।
- कोतवाली चौराहा, नवीन मार्केट और म्योर मिल तिराहे से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा नहीं जा सकेगा। उनके लिए ठग्गू के लड्डू तिराहे से मुड़कर कचहरी गेट, चेतना चौराहा का रूट है।
- चेतना चौराहा से वाहन सवार पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे। उनके लिए सरसैया घाट चौराहा से महिला थाना होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है।
- मेघदूत तिराहा से वाया सरसैया घाट बड़ा चौराहा आने वाली बस, ऑटो, और ई-रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जाएंगे। उनके लिए डीएम गेट से पहले सवारियां भरने और उतारने की व्यवस्था रहेगी।
- कारसेट चौराहा, सद्भावना और कोतवाली चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा, ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जाएंगे। ई-रिक्शा व ऑटो चालक सोमदत्त प्लाजा के पास सवारियां बैठा और उतार सकेंगे।
इस्कॉन मंदिर, सुधांशु आश्रम, ब्लूवर्ड वाले मार्ग में भी डायवर्जन
- सिंहपुर चौराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। उनके लिए सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर जाने की व्यवस्था की गई है।
- बनियापुरवा चौराहे से भारी वाहन इस्कॉन मंदिर की तरफ नही जा सकेंगे। उन्हें सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर होते हुए रवाना किया जाएगा।
- मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मंदिर की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्हें गुरुदेव चौराहा से कल्याणपुर होते हुए भेजा जाएगा।
- रामा विश्वविद्यालय से भारी वाहन मंधना चौराहा की ओर नहीं जाएंगे। उन्हें चौबेपुर से बिठूर के शनिदेव चौराहा से बाएं मुड़कर परियर गंगापुल होते हुए भेजा जाएगा।
- बिठूर चुंगी चौराहा से भारी वाहन यश कोठारी चौराहा नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ब्लू वर्ड तिराहा से मंधना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य के लिए जाएंगे।
गंगा बैराज पर परिवर्तित रहेगा मार्ग
- उन्नाव पुलिस चौकी की ओर से भारी वाहन गंगा बैराज की तरफ नहीं आएंगे। उन्हें जाजमऊ गंगा पुल से होकर भेजा जाएगा।
गंगा बैराज जाने वालाें के लिए रहेगी पार्किंग
- कर्बला मस्जिद वाली सड़क पर
- जल संस्थान वाली सड़क पर
- अटल घाट के पहले बाएं ओर खाली स्थान पर
- बोट क्लब के पास बनी पार्किंग
