Kanpur: रजिस्ट्री कार्यालय में आयकर का सर्वे, 1000 करोड़ के बैनामा में मिली गड़बड़ी, नोटिस देकर जवाब मांगा
Kanpur News: आयकर विभाग ने कानपुर रजिस्ट्री कार्यालय में 1000 करोड़ के बैनामों में गड़बड़ियां पकड़ी हैं, जिसमें गलत पैन कार्ड और अधूरी प्रविष्टियों के जरिए टैक्स चोरी की कोशिश की गई थी।
विस्तार
कानपुर में आयकर विभाग की आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण (आईएनसीआई) ने रजिस्ट्री कार्यालय में उपनिबंधक द्वितीय में सर्वे किया। इस दौरान आयकर अधिकारियों को सैकड़ों बैनामों में विसंगतियां मिलीं। इन बैनामों की रकम 1000 करोड़ रुपये बताई गई है, जिससे करोड़ों रुपये के राजस्व को हानि पहुंची है। आयकर अधिकारियों ने रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी को 10 दिन का नोटिस देकर जवाब मांगा है। आयकर सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को आईएनसीआई की टीम ने दोपहर में रजिस्ट्री कार्यालय के उपनिबंधक द्वितीय में सर्वे की कार्रवाई की।
यह कार्रवाई रजिस्ट्री कार्यालय की ओर से दाखिल वित्तीय लेनदेन विवरण (एसएफटी) की प्रविष्टियों में गलतियों की वजह से की गई। रजिस्ट्री कार्यालय ने बैनामों की जानकारी देते समय कई गलतियां की जिससे आयकर विभाग के रडार से सैकड़ों लोग बाहर हो गए। अब विभाग ऐसे लोगों का सही पैन कार्ड नंबर पता कर रहा है। वहीं, कई ऐसे भी बैनामे मिले हैं जिनमें पैन कार्ड गलत लिखा है। उसकी जानकारी रजिस्ट्री कार्यालय से मांगी गई है। यह कार्रवाई तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली। सर्वे में आयकर अधिकारियों ने बड़े स्तर पर कागज कब्जे में लिए हैं।
10 दिन का समय दिया, नोटिस देकर जवाब मांगा
अभी सैकड़ों रजिस्ट्री के कागजात मौके पर नहीं मिलने के कारण उपनिबंधक प्रथम को 10 दिन का समय दिया गया है कि वह जल्द से जल्द सभी मांगे गए कागजातों को कार्यालय मुहैया कराएं। यह कार्रवाई आयकर निदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण), कानपुर के मार्गदर्शन में सहायक निदेशक विमलेश राय और आयकर अधिकारी अविनाश सोनवानी की अगुवाई ने आयकर निरीक्षक आयकर निरीक्षक कुलदीप गुप्ता, बिनोद केशरी, राजेंद्र कुमार एवं अंकित श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रही।
पांच दिन पहले सर्वे में 2500 करोड़ के बैनामों में गलतियां मिलीं थीं
गुरुवार को भी आयकर विभाग की टीम ने उपनिबंधक प्रथम कार्यालय में सर्वे की कार्रवाई की थी। इस दौरान 2500 करोड़ के बैनामों में गलतियां पकड़ी गई थी। विभाग ने 10 दिन का समय देकर दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था। अभी जांच चली रही थी कि विभाग ने अब द्वितीय कार्यालय में सर्वे की कार्रवाई की है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, 30 लाख तक की संपत्ति खरीद बिक्री की सूचना विभाग को देनी होती है। इसमें गड़बड़ियां मिली हैं। सूत्रों के अनुसार उपनिबंधक प्रथम कार्यालय में 400 से ज्यादा पैन कार्ड में गड़बड़ियों की जानकारी मिली है।
