{"_id":"68f3a2038ecd96cb550d2c21","slug":"kanpur-two-women-experienced-stomach-pain-died-after-injections-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: दो महिलाओं के पेट में उठा दर्द, इंजेक्शन लगाने के बाद मौत, परिजनों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: दो महिलाओं के पेट में उठा दर्द, इंजेक्शन लगाने के बाद मौत, परिजनों ने किया हंगामा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 18 Oct 2025 07:50 PM IST
सार
दो महिलाओं के पेट में दर्द उठा और इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी मौत हो गई। घटनाएं अलग-अलग अस्पतालों में हुईं। परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया।
विज्ञापन
सोनी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बर्रा और सचेंडी थानाक्षेत्र में शुक्रवार को दो महिलाओं को पेट में दर्द उठा और हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों को उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए। वहां इंजेक्शन लगने के बाद दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने डाॅक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सचेंडी के चकरपुर गांव निवासी पिकअप चालक ईशू की साढ़े चार साल पहले सोनी (28) से शादी हुई थी।
उनके एक बेटी महिमा है। जेठ राहुल ने बताया कि शुक्रवार तड़के चार बजे अचानक सोनी के पेट में दर्द उठा। उसे बर्रा बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने नींद का इंजेक्शन लगा दिया। काफी देर तक न उठने पर डॉक्टरों को बुलाया तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा अस्पताल में हंगामा कर दिया। बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार, सचेंडी कस्बा निवासी अर्पित की पत्नी दीक्षा (25) की शुक्रवार को पेट दर्द होने के कारण हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया वहां इलाज के दाैरान माैत हो गई। मामा अवध किशोर चतुर्वेदी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई करेंगे। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोप की जांच की जाएगी।