Kanpur: मेहरबान सिंह पुरवा में दंगल…खुद अखाड़े में उतरे डिप्टी CM बृजेश पाठक; माइक थामकर की कॉमेंट्री
Kanpur News: मेहरबान सिंह पुरवा में स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की स्मृति में आयोजित दंगल में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने खुद अखाड़े में उतरकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया और कुश्ती की कॉमेंट्री कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
विस्तार
कानपुर के मेहरबान सिंह पुरवा में रविवार को आयोजित दंगल में अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक खुद को रोक नहीं पाए और सीधे अखाड़े के बीच पहुंच गए। स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की पुण्य स्मृति में आयोजित इस दंगल में डिप्टी सीएम ने न केवल पहलवानों का हाथ मिलवाया, बल्कि हाथ में माइक थामकर खुद कुश्ती का संचालन और कॉमेंट्री भी की।
जैसे ही उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सफेद कुर्ता-पायजामा पहने अखाड़े की मिट्टी के बीच पहुंचे, पूरे मैदान में भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। उन्होंने दिल्ली के दिग्गज आशीष पहलवान और हरियाणा के जोंटी पहलवान के बीच होने वाले मुकाबले का संचालन किया। डिप्टी सीएम को कॉमेंट्री करते देख दंगल देख रहे हजारों दर्शक रोमांचित हो उठे। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाते हुए दांव-पेंचों की बारीकियों पर भी टिप्पणी की।
चौधरी हरमोहन सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने स्वर्गीय चौधरी हरमोहन सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि दंगल हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है और चौधरी साहब ने हमेशा मिट्टी से जुड़े खेलों को बढ़ावा दिया। पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती ने देश को महान पहलवान दिए हैं और सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए संकल्पित है।
आशीष और जोंटी के बीच जोरदार भिड़ंत
मैदान में दिल्ली के आशीष और हरियाणा के जोंटी पहलवान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। डिप्टी सीएम की मौजूदगी और उनके शब्दों ने अखाड़े में बिजली सी भर दी। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को चित करने के लिए शानदार दांव-पेंच दिखाए, जिसका दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
