{"_id":"69276922615908a4560b997b","slug":"kca-yellow-defeated-the-red-eleven-team-by-51-runs-kanpur-news-c-362-1-ka11003-136091-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: केसीए यलो ने रेड इलेवन टीम को 51 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: केसीए यलो ने रेड इलेवन टीम को 51 रन से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित वुमंस टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में बुधवार को केसीए यलो ने रेड इलेवन को 51 रन से हराया। टीम की जीत में एकता सिंह के ऑलराउंडर प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
राहुल सप्रू मैदान पर हुए मैच में केसीए येलो इलेवन ने 35 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए। टीम से एकता शर्मा ने 61, शेख राफिया ने 13 रन बनाए तो गेंदबाजी में दिव्या ने दो विकेट चटकाए।
वहीं केसीए रेड इलेवन की पूरी टीम 29.5 ओवर में 77 रन पर आउट हो गई। टीम से रिशु सिंह ने 29, अनन्या सिंह ने 11 रन बनाए तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने तीन व आराध्या सिंह ने दो विकेट झटके। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।
Trending Videos
राहुल सप्रू मैदान पर हुए मैच में केसीए येलो इलेवन ने 35 ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए। टीम से एकता शर्मा ने 61, शेख राफिया ने 13 रन बनाए तो गेंदबाजी में दिव्या ने दो विकेट चटकाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं केसीए रेड इलेवन की पूरी टीम 29.5 ओवर में 77 रन पर आउट हो गई। टीम से रिशु सिंह ने 29, अनन्या सिंह ने 11 रन बनाए तो गेंदबाजी में एकता सिंह ने तीन व आराध्या सिंह ने दो विकेट झटके। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी।