सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etawah News ›   Minister Jitin Prasad said SP is adopting such tactics for votes, it will never be successful

Etawah: मंत्री जितिन प्रसाद बोले- सपा वोटों के लिए अपना रही ऐसे हथकंडे, वह कभी सफल नहीं हो पाएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 29 Jan 2023 08:46 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद समीक्षा बैठक करने इटाव पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस पर बयान सपा का चुनावी हथकंडा है। सपा वोटों के लिए ये कर रही है, जिसमें वो कभी सफल नहीं होगी।
 

विज्ञापन
Minister Jitin Prasad said  SP is adopting such tactics for votes, it will never be successful
मंत्री जितिन प्रसाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों पर कहा कि ये इन लोगों के हथकंडे हैं। भारतीय जनता पार्टी को लगातार जनता और सभी का समर्थन मिल रहा है। यह लोग ऐसी बातें करके समाज में वोटों के लिए ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं, पर इन सब में वह कभी सफल नहीं हो पाएंगे।

Trending Videos

बता दें कि विकास भवन में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधूरे कामों की जानकारी पर लोक निर्माण मंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को अधूरे कामों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय अंतराल में काम पूरा करने अल्टीमेटम दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

साथ ही बेवजह लेट किए गए कामों की जांच प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। सुनवारा पुल का अधूरे काम को देखकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सापेक्ष आवंटित धन का सदुपयोग निर्धारित समय सीमा के अंदर करना सुनिश्चित करें। अन्य विभागीय कार्यां को भी पूर्ण करने में सक्रियता दिखाई जाए।

अन्यथा की स्थिति में भी संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में सड़क सुरक्षा की बैठक की जाए। जनपद में कराए जा रहे विकास कार्यों की सूची सांसद, विधायक के अतिरिक्त जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई।

इसके बाद मंत्री ने निर्माणाधीन सुनवारा पुल का निरीक्षण किया। यहां का काम अक्तूबर 2022 तक काम पूरा होना था, पर अभी तक काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण पूरा कराएं। यदि समय रहते काम नहीं हुआ तो कार्रवाई तय मानें। 

बैठक करके पदाधिकारियों से लिए सुझाव, खिचड़ी भोज में हुए शामिल
मंत्री जितिन प्रसाद ने सिंचाई विभाग में भाजपा पदाधिरियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने जिले में कराए जाने वालों को लेकर सुझाव मांगे। कहा कि आप लोग विभागीय कार्यों को लगातार मॉनीटर करें। लापरवाही मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही मुझे भी अवगत कराएं।

मंत्री प्रेरणा सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वह शहर के विश्वनाथ मंदिर में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसमें आयोजक विश्वद्वीप अवस्थी,निवर्तमान इकदिल नगर पंचायत चेयरमैन सौरभ दीक्षित, बासु चौधरी, प्रभात तिवारी, धर्मेंद्र दुबे, शिवाकांत दुबे, आनंद विभूषित दीक्षित आदि मौजूद रहे। मंत्री ने सफारी पार्क में भी जाकर अधिकारियों से संचालन की जानकारी ली।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed