सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Orai Kill me with the same oil husband shocked by death of wife and two daughters burn marks scattered around

UP: उसी तेल से मुझे भी मार डालो, पत्नी और दो बेटियों की मौत से सदमे में पति, घर में बिखरे थे जलने के निशान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उरई Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 18 Nov 2025 06:46 AM IST
सार

Orai News: कोंच कोतवाली क्षेत्र में पत्नी और दो मासूम बेटियों की एक साथ हुई मौत के बाद पति गहरे सदमे में है और वह हाथ जोड़कर चीख-चीखकर रो रहा है कि जिस तेल से आरती जली है, उसी तेल से मुझे भी मार डालो। 

विज्ञापन
Orai Kill me with the same oil husband shocked by death of wife and two daughters burn marks scattered around
युवती और मासूम बेटियों की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उरई में कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में सोमवार दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने वाली आरती नहीं चाहती थी कि देवर की शादी में मायके पक्ष के लोग शामिल हों। इसके लिए आरती ने मायके वालों को मना भी किया था। खासकर उसकी भाई की पत्नी को कार्यक्रम में बुलाने को लेकर उसका पति से विवाद भी हुआ था। कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव निवासी आरती अपनी दोनों बच्चियों के साथ सास के साथ घर पर रहती थी। उसका पति देवेंद्र बलिया में रहता था।

Trending Videos

भाई की शादी को लेकर 14 नवंबर को ही वह घर पहुंचा था। बताया कि आरती देवर की शादी में भाभी व मायके पक्ष के लोगों को नहीं बुलाना चाहती थी लेकिन ससुरालीजन उन्हें बुलाने की बात कह रहे थे। इसी को लेकर उसका पति से विवाद चल रहा था। मंगलवार को देवर जितेंद्र की बरात बरेली जानी थी। इसी को लेकर रविवार को गांव में रक्कस का कार्यक्रम हुआ।  परिजनों, नाते-रिश्तेदारों के अलावा मोहल्ले के लोगों ने भी भाग लिया। सभी गांव के बाहर स्थित खेत पर पहुंचे और कार्यक्रम में रहे, लेकिन आरती वहां नहीं पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन

मायके पक्ष के लोग कभी उसके ससुराल नहीं जाते थे
सीएचसी में आरती की बहन ने बताया कि दीदी का दो दिन पहले फोन आया था। उन्होंने बताया था कि शादी में आप लोग मत आना। तुम्हारे जीजा देवेंद्र सबकी बेज्जइती कर देंगे। वह सभी लोगों के बारे में बुरा भला कह रहे हैं। बताया कि कुछ दिनों पहले उसके मायके में आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में भी उसके जीजा ने बहन आरती को नहीं जाने दिया था। इससे उसकी बहन परेशान थी। बताया कि मायके पक्ष के लोग कभी उसके ससुराल नहीं जाते थे।

देवेंद्र की मां बोली- बहू अपनी भाभी से करती थी नफरत
घटना की जानकारी होने पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसपी ने महिला के पति देवेंद्र व उसकी मां से भी बातचीत की। देवेंद्र की मां ने बताया कि आरती का उसकी भाभी से शादी के बाद से ही किसी बात को लेकर विवाद था। वह भाभी से नफरत करती थी। उसने आरती की शादी में भी उसके पैर नहीं पखारे थे।

शक था- पति देवेंद्र उसकी भाभी से बात करता
वह शादी में आना चाह रही थी और आरती उसे आने से मना कर रही थी। इससे आरती परेशान थी। वहीं, रिश्तेदारों का कहना है कि आरती को शक था कि उसका पति देवेंद्र उसकी भाभी से बात करता है। इसको लेकर वह उससे बात नहीं करती थी। शादी में उसकी भाभी के आने की बात जब आरती को पता चली, तो वह परेशान हो गई और उसने यह कदम उठा लिया।

मुझे भी उसी तेल से मार डालो… अब कोई नहीं पापा कहने वाला
कोंच। पत्नी आरती और दो मासूम बेटियों की एक साथ मौत से घर का सहारा देवेंद्र पूरी तरह टूट गया है। घटना के बाद से वह बदहवासी की हालत में बार-बार एक ही बात दोहरा रहा है कि जिस तेल से आरती जली है। उसी तेल से मुझे भी मार डालो…अब कोई नहीं बचेगा पापा कहने वाला। मेरे जीने का कोई फायदा नहीं है। घटना के बाद जब पुलिस और ग्रामीण घर पहुंचे, तो देवेंद्र आंगन में हाथ जोड़कर चीख-चीखकर रो रहा था।

देवेंद्र अपनी बेटियों से बहुत प्रेम करता था
पास आने वाले हर व्यक्ति के पैरों में सिर रखकर वह गुहार लगा रहा था कि उसे भी पत्नी और बेटियों के पास भेज दिया जाए। ग्रामीणों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन वह बार-बार बेहोशी की हालत में गिर पड़ता। घर में बिखरे जलने के निशान, टूटी चारपाइयां देखकर हर कोई दहल उठा। पड़ोसी कह रहे थे कि देवेंद्र अपनी बेटियों से बहुत प्रेम करता था, और उसी की गोद में दोनों बच्चियों की अंतिम सांसों का दृश्य उसे भीतर से तोड़ गया है।

घर में हुई चोरी के बाद लगवाए गए थे कैमरे
जिस घर में एक साथ तीन तीन मौतें हुई हैं। उसकी घर में लगभग आठ माह पहले दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। जिसका अभी तक खुलासा तक नहीं हो पाया। उसके बाद दरोगा पवन व जितेंद्र ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे।

ये है पूरा मामला
उरई देवर के मंडप वाले दिन युवती ने दो अबोध बच्चियों को साथ लेकर आग लगा ली। तीनों की मौत हो गई। दिल दहला देने वाली यह घटना सोमवार सुबह कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में हुई। महिला के मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे। चार साल से उसे मायके तक नहीं जाने दे रहे थे। इसी से उसने बच्चियों के साथ जान दे दी। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

कुछ दिन पहले ही लौटा था घर
डकोर कोतवाली क्षेत्र के मुहाना गांव निवासी रामचंद्र अहिरवार की बेटी आरती (27) की शादी 17 जून 2016 को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी निवासी घनश्याम चौधरी के बड़े बेटे देवेंद्र कुमार से हुई थी। देवेंद्र बलिया में पानीपूरी का धंधा करता है। कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। उसके दो छोटे भाई पवन व जितेंद्र यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं। पवन गाजियाबाद व जितेंद्र आगरा में तैनात है।

दीवार तोड़कर अंदर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई
मंगलवार को देवर जितेंद्र की बरात बरेली जानी थी। सोमवार सुबह 5 बजे देवेंद्र व अन्य परिजन सब्जी खरीदने के लिए कोंच चले गए। इसी बीच आरती ने दोनों मासूम बेटियों पीहू (07) व दृष्टि (03) को साथ लिया और कमरे का दरवाजा बंद कर आग लगा ली। बच्चियों की चीख सुनकर घर के नाते-रिश्तेदार आ गए। लोहे का दरवाजा नहीं खुला, तो कमरे की दीवार तोड़कर अंदर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई।

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले
तीनों को सीएचसी कोंच ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने आरती व पीहू को मृत घोषित कर दिया। दृष्टि की रेफर किए जाने पर झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डाक्टरों ने दृष्टि को भी मृत बता दिया। मौके पर पहुंचे सीओ परमेश्वर प्रसाद व कोतवाल अजीत सिंह ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए। इस बीच आए आरती के मायकेवालों ने ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

एक-एक बिंदुओं पर की जा रही है जांच
उनका कहना था आरती को इतना परेशान किया गया कि उसने बच्चियों के संग आत्महत्या कर ली। बताया गया कि सुबह आरती सास के कमरे में लेटी बड़ी बेटी पीहू को अपने कमरे में ले गई। इसके साथ ही शादी समारोह में लाए गए जनरेटर के लिए आए डीजल के केन को भी कमरे में उठा ले गई और आग लगा ली। सीओ कोंच ने कहा कि मौके की फॉरेंसिक जांच कराई गई है। एक-एक बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed