{"_id":"6947c075dfbaaf42970aa45a","slug":"police-solved-blind-murder-case-using-footage-from-150-cameras-kannauj-2025-12-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 150 कैमरों के फुटेज... छह जिले और 50 जगह, प्रेमिका का कत्ल कर जलाने वाले दो 'कातिलों' कैसे मारा? खुद बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 150 कैमरों के फुटेज... छह जिले और 50 जगह, प्रेमिका का कत्ल कर जलाने वाले दो 'कातिलों' कैसे मारा? खुद बताया
अमर उजाला नेटवर्क, कन्नौज
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 21 Dec 2025 03:10 PM IST
सार
कन्नौज में हाईवे पर महिला का जला शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 150 कैमरों के फुटेज से पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया। कातिलों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
विज्ञापन
kannauj murder
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कन्नौज में महिला के जले शव की शिनाख्त कराकर हत्यारोपियों तक पहुंचना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। एसपी ने हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस और एसओजी समेत पांच टीमों को लगाया था। टीमों ने नवीगंज टोल प्लाजा से पश्चिमी बाईपास और निगोह रोड से विशुनगढ़ तक।
पड़ने वाले गांवों के 150 स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। साथ ही छह जिलों के 50 स्थानों पर दबिश दी। तब जाकर हत्यारोपियों तक पहुंचे।
पुलिस की टीमों ने कानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, रसूलाबाद आदि सीमावर्ती जिले में जले हुए महिला के शव की शिनाख्त में पंपलेट बंटवाने के साथ ही हत्यारोपियों का सुराग लगाने के लिए दस्तक दी।
पुलिस का मानना था निगोह मोड़ पर शव किसी रास्ते से ही लाया गया हो। ऐसे में पुलिस ने दोबारा से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में आने के बाद कुछ ही घंटों में वापस लौटने पर एककार पुलिस की नजरों में आ गई और तलाश शुरू कर दी।
Trending Videos
पड़ने वाले गांवों के 150 स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। साथ ही छह जिलों के 50 स्थानों पर दबिश दी। तब जाकर हत्यारोपियों तक पहुंचे।
पुलिस की टीमों ने कानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, रसूलाबाद आदि सीमावर्ती जिले में जले हुए महिला के शव की शिनाख्त में पंपलेट बंटवाने के साथ ही हत्यारोपियों का सुराग लगाने के लिए दस्तक दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस का मानना था निगोह मोड़ पर शव किसी रास्ते से ही लाया गया हो। ऐसे में पुलिस ने दोबारा से सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। नेशनल हाईवे टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में आने के बाद कुछ ही घंटों में वापस लौटने पर एककार पुलिस की नजरों में आ गई और तलाश शुरू कर दी।
कानपुर में छिपे हत्यारोपियों तक पहुंची पर हाथ नहीं लग सके थे। शुक्रवार की देर शाम नगर से कैरदा रोड जाने वाले मार्ग स्थित लच्छीराम नगला के पास पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी एहतशाम पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अरसलान को भी घेराबंदी कर दबोच लिया गया था। तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
अरसलान बोला- एहतशाम ने गला दबाकर की थी हत्या
अरसलान ने बताया कि कानपुर नगर के अनवरगंज के कुली बाजार निवासी मुस्कान (36) उसके संपर्क में आई थी। बाद में उसने एहतशाम से भी अवैध संबंध बना लिए थे। एक सप्ताह पहले किसी अन्नू के संपर्क में आने की जानकारी होने पर हम दोनों का मुस्कान से विवाद हुआ था।
अरसलान ने बताया कि कानपुर नगर के अनवरगंज के कुली बाजार निवासी मुस्कान (36) उसके संपर्क में आई थी। बाद में उसने एहतशाम से भी अवैध संबंध बना लिए थे। एक सप्ताह पहले किसी अन्नू के संपर्क में आने की जानकारी होने पर हम दोनों का मुस्कान से विवाद हुआ था।
एहतशाम ने मुस्कान को अपने घर बुलाया और उसे मारने के लिए गला दबाने लगा पर रोकने का प्रयास भी किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद शव को 135 किलोमीटर दूर लाकर दो लीटर पेट्रोल डालकर जला दिया था। सहयोग किया पर हत्या और जलाया एहतशाम ने था।
सनी ने लदवाया था शव
कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर भागे सन्नी ने एहतशाम व अरसलान के साथ शव को कार में लदवाया था। वह खुद उनके साथ नहीं आया था। निगोह मोड़ पर शव लाकर इन दोनों ने पेट्रोल डालकर जला दिया और वापस लौट गए। तीनों आरोपी स्थिति को भांपने के लिए आए थे।
कोतवाल विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर भागे सन्नी ने एहतशाम व अरसलान के साथ शव को कार में लदवाया था। वह खुद उनके साथ नहीं आया था। निगोह मोड़ पर शव लाकर इन दोनों ने पेट्रोल डालकर जला दिया और वापस लौट गए। तीनों आरोपी स्थिति को भांपने के लिए आए थे।
