{"_id":"69480a9a270d8314f809526a","slug":"farrukhabad-former-iffco-employee-shot-and-robbed-a-cash-collection-worker-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad: इफको के पूर्व कर्मचारी ने कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर की थी लूट, पुलिस ने घटना का किया खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad: इफको के पूर्व कर्मचारी ने कैश कलेक्शन कर्मी को गोली मारकर की थी लूट, पुलिस ने घटना का किया खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:27 PM IST
सार
15 दिसंबर को दिनदहाड़े भाइयों के साथ घटना को अंजाम दिया था। इफको केंद्र पर कलेक्शन के दौरान लूट की योजना बनाई गई थी।
विज्ञापन
घटना का खुलासा करते एएसपी व सीओ सिटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
फर्रुखाबाद में गुंजन विहार काॅलोनी में कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी के साथ 15 दिसंबर को दिनदहाड़े गोली मारकर हुई लूट का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। इफको कार्यालय के पूर्व कर्मचारी ने अपने दो भाइयों के साथ योजना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। मथुरा के एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने नकदी व मोबाइल बरामद कर लिया है। उसके फरार दो भाइयों की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।
Trending Videos
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव सकवाई निवासी रेडियंट कंपनी के कैश कलेक्शन कर्मचारी राजेश कुमार शर्मा के साथ 15 दिसंबर शहर की गुंजन विहार कालोनी में गोली मारकर 7.50 लाख रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने लूट की घटना का खुलासा कर दिया। एएसपी ने बताया कि लूट के मामले में राजेश कुमार के भाई राजू शर्मा ने कादरीगेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद थाना पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम ने लुटेरों की तलाश में वाहन चेकिंग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर लूट के आरोपी जनपद मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र के गांव जरौठा निवासी कपिल कुमार को पकड़ लिया गया। इस दौरान हड़बड़ाने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई। इस पर आरोपी कपिल कुमार ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह मंडी रोड स्थित इफको कार्यालय में 2024 से नौकरी करता था। दाे माह पहले उसने नौकरी छोड़ दी। अब वह आगरा में नौकरी करता है। नौकरी के दौरान उसका छोटा भाई निखिल, चचेरा भाई मनीष सिकरवार उससे मिलने आते रहते थे। उस दौरान इफको कार्यालय में राजेश कुमार शर्मा भी कैश कलेक्शन करने आता था। उसी दौरान उसने अपने भाइयों के साथ लूट की योजना बनाई थी। इस पर कादरीगेट थानाध्यक्ष कपिल चौधरी, उपनिरीक्षक विशेष कुमार, कपिल कुमार कुशवाह, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, सर्विलांस सेल प्रभारी संत कुमार आदि ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 184500 रुपये, मोबाइल, एक पर्स व ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है।
लूट के दो अन्य आरोपियों पर 25-25 हजार इनाम घोषित
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लूट के मास्टरमाइंड कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लूटे गए 1.84 लाख रुपये बरामद कर लिए गए। उसके दो साथी भाई निखिल व चचेरा भाई मनीष सिकरवार अभी फरार है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
