{"_id":"61fb698f8e9a903be1647241","slug":"rain-may-occur-for-two-days-mercury-dropped-by-three-degrees","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: दो दिन तक हो सकती है बारिश, तीन डिग्री लुढ़का पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: दो दिन तक हो सकती है बारिश, तीन डिग्री लुढ़का पारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 03 Feb 2022 12:10 PM IST
सार
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटे में बादल के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश संभव है। यह चार फरवरी तक जारी रह सकती है। इससे फिर से ठंड बढ़ सकती है।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव दिख रहा है। बुधवार की शाम से ही घना कोहरा छाने लगा था। अधिकतम पारा भी तीन डिग्री लुढ़क गया। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को कोहरे की वजह से आवागमन में दिक्कत हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटे में बादल के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश संभव है। यह चार फरवरी तक जारी रह सकती है। इससे फिर से ठंड बढ़ सकती है। बुधवार को धूप के बीच बादल में आते जाते रहे थे। हवा चलने से अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इसी तरह न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 7.2 डिग्री रहा। हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गई। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख एसएन पांडेय के अनुसार सुबह से ही उत्तर पूर्वी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं।
जिसकी वजह से बारिश वाला मौसम बनने लगा है। इसके साथ ही प्रदेश के आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है, जिससे रात के समय ठंड भी तेज हो सकती है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 12 घंटे में बादल के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश संभव है। यह चार फरवरी तक जारी रह सकती है। इससे फिर से ठंड बढ़ सकती है। बुधवार को धूप के बीच बादल में आते जाते रहे थे। हवा चलने से अधिकतम पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री गिरकर 7.2 डिग्री रहा। हवा की रफ्तार चार किमी प्रति घंटा रिकार्ड की गई। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख एसएन पांडेय के अनुसार सुबह से ही उत्तर पूर्वी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं।
जिसकी वजह से बारिश वाला मौसम बनने लगा है। इसके साथ ही प्रदेश के आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है, जिससे रात के समय ठंड भी तेज हो सकती है। अगले दो दिनों तक प्रदेश के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। बारिश होने से एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।