{"_id":"614300b0cbc42a6e8b111c6e","slug":"rain-wreaks-havoc-in-up-two-killed-in-house-collapse-in-fatehpur-innocent-died-in-chitrakoot","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में बारिश ने मचाई तबाही: फतेहपुर में मकान गिरने से दो की मौत, चित्रकूट में मासूम ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में बारिश ने मचाई तबाही: फतेहपुर में मकान गिरने से दो की मौत, चित्रकूट में मासूम ने तोड़ा दम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 16 Sep 2021 02:01 PM IST
सार
झमाझम बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। सड़कों पर जलभराव के अलावा घरों मे दुकानों में भी पानी भर गया। वहीं जर्जर मकान गिरने से अलग-अलग जिलों में तीन लोगों की मौत हो गई है।
विज्ञापन
भारी बारिश के बाद जर्जर मकान गिरने से तीन की मौत
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 36 घंटे से तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के कारण जर्जर मकान गिरने से चित्रकूट में एक मासूम की की मलबे में दबकर मौत हो गई वहीं फतेहपुर में दो लाेग कच्चे मकान में दब कर जान गवां बैठे। उन्नाव में भारी बारिश के दौरान कई जगह बिजली के पोल और पेड़ गिरने से लोग घायल हो गए। इटावा में तेज हवाओं के चलते पेड़ गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फतेहपुर में बरसात से गिरा मकान, दो बच्चियों की मौत
फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी राकेश अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। जबकि उसकी बेटियां 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया व मुस्कान (3) घर के अंदर एक कोठरी में सो रही थी। रात में अचानक कोठरी गिर गई। इसके कारण दोनों लड़कियां मलबे में दब गई। पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर उन्हें निकाला गया तो पता चला कि दोनों की मौत हो गई है। यह देख परिजन बिलख पड़े। सूचना पर एसडीएम खागा आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।
चित्रकूट में दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम की मौत
चित्रकूट के मऊ में 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छोटई पुत्र जगदीश निवासी चंदई का कच्चा मकान गिर गया। जिस समय हादसा हुआ मासूम घर में सो रहा था। उसके माता-पिता घरेलू कार्य कर रहे थे। जिससे एक बेटी और एक लड़का भी बाहर खेल रहे थे। उसी समय एक वर्षीय मासूम सत्यम पुत्र जगदीश की दीवार के मलबे में दब जाने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
फतेहपुर में बरसात से गिरा मकान, दो बच्चियों की मौत
फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी राकेश अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था। जबकि उसकी बेटियां 13 वर्षीय पुत्री गुड़िया व मुस्कान (3) घर के अंदर एक कोठरी में सो रही थी। रात में अचानक कोठरी गिर गई। इसके कारण दोनों लड़कियां मलबे में दब गई। पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर उन्हें निकाला गया तो पता चला कि दोनों की मौत हो गई है। यह देख परिजन बिलख पड़े। सूचना पर एसडीएम खागा आशीष कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट में दीवार गिरने से मलबे में दबकर मासूम की मौत
चित्रकूट के मऊ में 36 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण छोटई पुत्र जगदीश निवासी चंदई का कच्चा मकान गिर गया। जिस समय हादसा हुआ मासूम घर में सो रहा था। उसके माता-पिता घरेलू कार्य कर रहे थे। जिससे एक बेटी और एक लड़का भी बाहर खेल रहे थे। उसी समय एक वर्षीय मासूम सत्यम पुत्र जगदीश की दीवार के मलबे में दब जाने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।