{"_id":"5f91c0418ebc3e9b8268be0c","slug":"report-on-misdeed-with-tuition-teacher-accused-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: शादी का झांसा देकर ट्यूशन टीचर से दुष्कर्म पर रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: शादी का झांसा देकर ट्यूशन टीचर से दुष्कर्म पर रिपोर्ट, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 22 Oct 2020 10:57 PM IST
विज्ञापन

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर में भतीजे की ट्यूशन टीचर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में चकेरी पुलिस ने गुरुवार को डीआईजी के सख्त आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चकेरी निवासी युवती इलाके में रहने वाले एक बच्चे को पिछले कुछ महीनो से उसके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाती थी। जहां पर बच्चे के चाचा अभिषेक मिश्रा से दोस्ती हो गई थी। दोस्ती के बाद अभिषेक पीड़िता को घुमाने के बहाने घंटाघर स्थित एक होटल ले गया।
जहां आरोपित ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। आरोप है कि उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने शादी का दवाब बनाया।
तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद टीचर के रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेज दिया। जानकारी पर पीड़िता ने चौकी और थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस उसको एक हफ्ते तक टरकाती रही।
बताया कि फिर उसने तीन दिन पहले डीआईजी से भी शिकायत की। इसके बाद डीआईजी के आदेश पर आनन फानन दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। इसके साथ आरोपी को भी घर से गिरफ्तार कर लिया। चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
चकेरी निवासी युवती इलाके में रहने वाले एक बच्चे को पिछले कुछ महीनो से उसके घर जाकर ट्यूशन पढ़ाती थी। जहां पर बच्चे के चाचा अभिषेक मिश्रा से दोस्ती हो गई थी। दोस्ती के बाद अभिषेक पीड़िता को घुमाने के बहाने घंटाघर स्थित एक होटल ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जहां आरोपित ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया था। आरोप है कि उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता ने शादी का दवाब बनाया।
तो उसने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद टीचर के रिश्तेदारों को अश्लील वीडियो भेज दिया। जानकारी पर पीड़िता ने चौकी और थाने जाकर पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस उसको एक हफ्ते तक टरकाती रही।
बताया कि फिर उसने तीन दिन पहले डीआईजी से भी शिकायत की। इसके बाद डीआईजी के आदेश पर आनन फानन दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ। इसके साथ आरोपी को भी घर से गिरफ्तार कर लिया। चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है।