सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Sitaram Yechury, Held a public meeting by stopping traffic at a big intersection, emphasis on Lal Imli mill

Comrade Sitaram Yechury: बड़े चौराहे पर ट्रैफिक रोककर की थी जनसभा, लाल इमली मिल शुरू कराने पर भी था जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 13 Sep 2024 11:23 AM IST
सार

Kanpur News: 2003 को सीताराम येचुरी ने बड़ा चौराहा पर जनसभा को संबोधित किया था। उनकी सभा के लिए यातायात रोकने के लिए बड़ी मुश्किल से जिला प्रशासन की अनुमति मिली थी। उन्हें सुनने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे।

विज्ञापन
Sitaram Yechury, Held a public meeting by stopping traffic at a big intersection, emphasis on Lal Imli mill
सीताराम येचुरी (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन से शहर में भी शोक की लहर है। कई कार्यक्रमों में वे शहर आ चुके हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में उन्होंने बड़े चौराहे पर ट्रैफिक रोककर जनसभा की थी। हालांकि इसके लिए अनुमति ली गई थी, लेकिन यह अनुमति बड़ी मशक्कत के बाद मिली थी। उन्होंने लालइमली को चालू कराने के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया था। एक मई 1998 को उन्होंने जरीबचौकी चौराहे के पास रामआसरे भवन का उद्घाटन किया था।

Trending Videos

उस समय वह कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य थे। उनके करीबी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी ने बताया कि 20 फरवरी 2003 को सीताराम येचुरी ने बड़ा चौराहा पर जनसभा को संबोधित किया था। कामरेड प्रताप साहनी ने बताया कि उनकी सभा के लिए यातायात रोकने के लिए बड़ी मुश्किल से जिला प्रशासन की अनुमति मिली थी।  उन्हें सुनने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि लोकतंत्र बचाओ विषय पर हुई जनसभा में सीताराम येचुरी ने कहा था कि लोकतंत्र खतरे में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसे बचाने के लिए समान विचारधारा के लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा। 20 जुलाई 2003 को ही कानपुर क्लब में वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी की बेटी का निकाह हुआ था, जिसमें सीताराम येचुरी के साथ वृंदा करात, सुभाषिनी अली आदि ने भी आशीर्वाद दिया था। उन्होंने बताया कि उसके बाद वे ऑल इंडिया लायर्स यूनियन की तरफ से यहां लायर्स एसोसिएशन हाॅल में संविधान के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की थी।

लक्ष्मी सहगल के निधन पर भी आए थे येचुरी
पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने बताया कि सीताराम येचुरी 24 जुलाई 2012 को उनकी मां कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे। राष्ट्रीय लोकदल के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया कि उसी दिन सीताराम येचुरी ने कहा था कि लाल इमली जैसी बड़ी मिल का बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

लाल इमली को चालू कराने के लिए सामूहिक प्रयास करें
इससे सैकड़ों मजदूरों को रोजगार मिलता था। लालइमली, धारीवाल सिंबल हैं। इस मिल को चालू कराने के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने इस मिल को चालू कराने के लिए संसद में भी मामला उठाया था। कामरेड प्रताप साहनी ने बताया कि सीताराम येचुरी चार्म्स सिगरेट पीते थे। उस समय यह सिगरेट गुमटी नंबर-5 और सुतरखाना में मिलती थी। यहां आने पर उनका इशारा होते ही वे (प्रताप साहनी) दौड़कर उनकी मनपसंद सिगरेट लाते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed