सब्सक्राइब करें

पनकी हादसा: शादी की बात चल रही थी, अब शव लेकर जा रहे हैं; भाई का छलका दर्द…कहा- घर वालों को क्या जवाब देंगे?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Fri, 21 Nov 2025 06:31 AM IST
सार

Kanpur News: पनकी में जहरीली गैस से चार देवरिया निवासी युवकों की मौत के बाद पोस्टमार्टम हाउस पर कोहराम मच गया। यहां साथी कर्मचारियों ने साथी खोने का दर्द बयां किया और बताया कि मृतक संजू सिंह की शादी की बात चल रही थी।

विज्ञापन
Kanpur Panki accident Marriage was being discussed now they are taking the body brothers pain spilled out
पनकी हादसे में मृतक मजदूरों की फाइल फोटो - फोटो : amar ujala

कानपुर के पनकी में जहरीली गैस से चार की माैत के बाद शव पोस्टमाॅर्टम हाउस पहुंचे तो कोहराम मचा रहा। देवरिया के थाना तरकुलवा के ग्राम तौकलपुर के रहने वाले कर्मचारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि वह दाऊद, राहुल, अमित, संजू, सूरज समेत सात लोग एक साल पहले काम करने गांव से आए थे। शुक्रवार को प्लांट को चालू होना था।



इसके लिए कुछ समय से युद्धस्तर पर काम चल रहा था। उन्हें क्या पता था कि साथ मिलकर खाना खाकर सोने वाले दोस्त हमेशा के लिए सो जाएंगे। इस हृदयविदारक घटना ने झकझोर कर रख दिया है। गांव में परिवार के बड़े बुजुर्गों ने उनका ख्याल रखने के लिए कहा था, लेकिन वह कुछ न कर सके। अब शव लेकर जा रहे हैं।

Trending Videos
Kanpur Panki accident Marriage was being discussed now they are taking the body brothers pain spilled out
कमरे में रखा अलाव - फोटो : amar ujala

शादी नहीं नहीं हुई थी, लेकिन बातचीत चल रही थी
उनके परिवार के लोगों को क्या जवाब देंगे। वहीं, संजू सिंह के भाई सूरज का कहना था कि दो माह पहले एक्सीडेंट हो गया था। इसकी जानकारी होने पर भइया संजू घर आए थे। इसके बाद वह काम करने के लिए कानपुर चले गए थे। अभी उनकी शादी नहीं नहीं हुई थी, लेकिन बातचीत चल रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Panki accident Marriage was being discussed now they are taking the body brothers pain spilled out
इसी कमरे में दम घुटने से चारों युवको की हुई थी मौत - फोटो : amar ujala

ये था पूरा मामला
पनकी औद्योगिक क्षेत्र में कमरे में अलाव जलाकर सोए चार युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह सभी मृत मिले। ये देवरिया के रहने वाले थे। प्लांट में वेल्डिंग और फैब्रिकेटिंग का कार्य करने के लिए आए थे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है।

Kanpur Panki accident Marriage was being discussed now they are taking the body brothers pain spilled out
फैक्टरी के पास मौजूद पुलिस और अन्य लोग - फोटो : amar ujala

प्लांट का नए सिरे से निर्माण करा रही है कंपनी
गोविंदनगर निवासी वरुण कटारिया का पनकी औद्योगिक क्षेत्र नंबर दो में कटारिया एडिबल्स नाम से खाद्य तेलों का प्लांट है। इंदौर की आदित्य इंटरप्राइजेज कंपनी प्लांट का नए सिरे से निर्माण करा रही है। कंपनी के अधिकतर मजदूर देवरिया और अयोध्या जिले के रहने वाले हैं। शुक्रवार को प्लांट का उद्घाटन होना था। देवरिया के तरकुलवा क्षेत्र के तौकलपुर गांव के अमित बर्नवाल (32), राहुल सिंह (23), संजू सिंह (22), दाउद अंसारी (28) प्लांट के मेन गेट के पास बने कमरे में बुधवार की रात को सोए हुए थे।

विज्ञापन
Kanpur Panki accident Marriage was being discussed now they are taking the body brothers pain spilled out
घटना के प्रत्यक्षदर्शी नागेंद्र से जानकारी लेते पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल - फोटो : amar ujala

कमरे के अंदर चारों युवक मृत अवस्था में मिले
गुरुवार की सुबह चारों बाहर नहीं निकले। करीब साढ़े सात बजे गार्ड अजय कुमार ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अजय कुमार ने इंचार्ज अरुण को फोन कर सूचना दी। कुछ ही देर में अन्य मजदूर भी आ गए। दरवाजा तोड़ा गया, तो कमरे के अंदर चारों युवक मृत अवस्था में मिले। कमरे के अंदर तसले में जले हुए कोयले की राख थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed