{"_id":"697bba0f999f5e2cb2013b5d","slug":"six-trains-including-kanpur-central-kathgodam-canceled-till-june-2-kanpur-news-c-362-1-ka11006-140542-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम सहित छह ट्रेनें दो जून तक निरस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम सहित छह ट्रेनें दो जून तक निरस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। रेलवे ने छह ट्रेनों के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ा दी है। अब कानपुर सेंट्रल -काठगोदाम सहित यह ट्रेनें दो जून तक निरस्त रहेंगी। इसके अलावा, दस ट्रेनों की आंशिक निरस्तीकरण की अवधि भी बढ़ाई गई है। यह सभी ट्रेनें कानपुर से होकर गुजरती हैं।
उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम अब 31 मार्च की जगह दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 30 मार्च की जगह एक जून तक, 22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 30 मई तक, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज 31 मई तक, 22705 तिरुपति-जम्मू तवी 26 मई और 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 29 मई तक निरस्त रहेगी। वहीं, 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 31 मार्च की जगह अब 26 मई तक जालंधर कैंट तक, 20433 सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो कटरा 31 मार्च की जगह 31 मई तक अंबाला कैंट तक सहित दस ट्रेनों के ठहराव के स्टेशनों की अवधि बढ़ाई गई है।
ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव
रेलवे ने 13 ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में संशोधन किया है। यह ट्रेनें कानपुर से होकर जाती हैं। ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक अप्रैल से प्रारंभिक स्टेशन से 08:20 की जगह 08:15 बजे, 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल दो अप्रैल से दोपहर तीन की जगह 02:55 बजे, 22553 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल छह अप्रैल से अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 07:15 की जगह 07:10 बजे रवाना होगी। इसी तरह 12566 नई दिल्ली-दरभंगा पांच फरवरी से सुबह साढ़े नौ की जगह 09:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। सात और ट्रेनों के आगमन के समय में बदलाव किया गया है।
Trending Videos
उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम अब 31 मार्च की जगह दो जून तक, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 30 मार्च की जगह एक जून तक, 22431 सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 30 मई तक, 22432 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-सूबेदारगंज 31 मई तक, 22705 तिरुपति-जम्मू तवी 26 मई और 22706 जम्मू तवी-तिरुपति 29 मई तक निरस्त रहेगी। वहीं, 12549 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन 31 मार्च की जगह अब 26 मई तक जालंधर कैंट तक, 20433 सूबेदारगंज-श्री माता वैष्णो कटरा 31 मार्च की जगह 31 मई तक अंबाला कैंट तक सहित दस ट्रेनों के ठहराव के स्टेशनों की अवधि बढ़ाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में बदलाव
रेलवे ने 13 ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय में संशोधन किया है। यह ट्रेनें कानपुर से होकर जाती हैं। ट्रेन नंबर 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक अप्रैल से प्रारंभिक स्टेशन से 08:20 की जगह 08:15 बजे, 15557 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल दो अप्रैल से दोपहर तीन की जगह 02:55 बजे, 22553 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल छह अप्रैल से अपने प्रारंभिक स्टेशन से रात 07:15 की जगह 07:10 बजे रवाना होगी। इसी तरह 12566 नई दिल्ली-दरभंगा पांच फरवरी से सुबह साढ़े नौ की जगह 09:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। सात और ट्रेनों के आगमन के समय में बदलाव किया गया है।
