Auraiya: घर से लाखों के जेवर और नकदी लेकर किशोरी लापता, पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला
बेला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी घर से लाखों के जेवर और नकदी लेकर लापता हो गई। इस मामले में पुलिस ने लापता किशोरी के पिता की तहरीर पर कानपुर देहात निवासी युवक पर रिपोर्ट दर्ज की है।

विस्तार
औरैया जिले में बेला थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी घर से रुपये व जेवर लेकर रसूलाबाद के युवक के साथ लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में किसान पिता ने बताया कि 16 सितंबर को बेटी घर में थी। तभी शाम को वह अचानक से लापता हो गई। घर से एक लाख रुपये के जेवर व 60 हजार रुपये भी गायब थे।

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरे गांव में बेटी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसी बीच जानकारी हुई कि कानपुर देहात, रसूलाबाद थाना क्षेत्र के मलगांव निवासी रामशरन का बेटा संदीप बेटी को गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है। लोकलाज के डर से परिजन कुछ दिन तो शांत रहे, लेकिन बेटी की चिंता में परेशान थे।
किसान ने अपनी बेटी की बरामदी व आरोपी के खिलाफ बेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। मोबाइल नंबर, कुछ क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों की तलाश की जा रही है। वही, एक पुलिस टीम को कानपुर देहात भी मामले की जांच के संबंध में भेजा गया है।
युवती को घर लाने का वादा कर मुकरा
बेला क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बेला थाना में तहरीर दी। बताया कि बेटी 20 सितंबर को घर पर अकेली थी। वह सुबह खेत चले गए थे। तभी कन्नौज के वलीदासपुर गांव निवासी आदेश कुमार पुत्र छत्रपाल वर्मा आया और बेटी को बहला-फुसालकर अपने साथ ले गया।
परिजनों ने बेटी की खोजबीन चालू की। तब इस बात की जानकारी हुई। आरोप है कि जब इस संबंध में छत्रपाल से बातचीत की तो पहले उसने बेटी को घर जाने का वादा किया और उसके बाद मुकर गया। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर जांच के संबंध में एक टीम को कन्नौज भेजा गया है। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।