{"_id":"696fc6ee07f038ab1b0bcea5","slug":"monkey-locked-in-house-for-three-days-team-says-no-training-to-catch-it-auraiya-news-c-211-1-aur1020-138236-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: तीन दिन से घर में बंद बंदर, टीम बोली, नहीं है पकड़ने की ट्रेनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: तीन दिन से घर में बंद बंदर, टीम बोली, नहीं है पकड़ने की ट्रेनिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फफूंद। सात लोगों को काटकर घायल करने वाले पागल बंदर को पकड़ने में तीसरे दिन भी जिम्मेदार टालमटोल करते रहे। इससे बंदर तीसरे दिन भी घर के अंदर बंद रहा। मकान मालिक उसे खाना-पानी दे रहे हैं।
उधर, बंदर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा इससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। जबकि वन विभाग की टीम जाल और बंदर पकड़ने की ट्रेनिंग न होने की बात कहकर लौट गई।
कस्बे के कायस्थान मोहल्ले में कई दिनों से घूम रहे एक बंदर ने शनिवार की रात हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया था, इससे लोग भयभीत हो गए। मोहल्ले के युवाओं ने किसी तरह बंदर को एक घर के कमरे में बंद कर दिया था। मंगलवार को घटना के तीसरे दिन तक वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने नहीं पहुंची, इससे लोगों में दहशत का माहौल बरकरार है।
बंदर के हमले से घायल हुए मनोज दुबे, लल्ला शुक्ला, नीटू पांडे, कृपाशंकर शुक्ला आदि ने बताया कि सोमवार को वन विभाग की ओर से दो कर्मचारी आए थे, लेकिन जाल और बंदर पकड़ने की ट्रेनिंग न होने की बात कहते हुए वापस चले गए। मंगलवार को भी बंदर कमरे में ही बंद रहा। मकान मालिक उसे खाना-पानी दे रहे। वह बार-बार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बाहर न निकल पाने पर चीख कर गुस्सा जाहिर रहा है, इससे लोगों में डर बना हुआ है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने बताया कि बुधवार को मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम आ रही है। बंदर को पकड़वाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Trending Videos
उधर, बंदर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा इससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। जबकि वन विभाग की टीम जाल और बंदर पकड़ने की ट्रेनिंग न होने की बात कहकर लौट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे के कायस्थान मोहल्ले में कई दिनों से घूम रहे एक बंदर ने शनिवार की रात हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया था, इससे लोग भयभीत हो गए। मोहल्ले के युवाओं ने किसी तरह बंदर को एक घर के कमरे में बंद कर दिया था। मंगलवार को घटना के तीसरे दिन तक वन विभाग की टीम बंदर पकड़ने नहीं पहुंची, इससे लोगों में दहशत का माहौल बरकरार है।
बंदर के हमले से घायल हुए मनोज दुबे, लल्ला शुक्ला, नीटू पांडे, कृपाशंकर शुक्ला आदि ने बताया कि सोमवार को वन विभाग की ओर से दो कर्मचारी आए थे, लेकिन जाल और बंदर पकड़ने की ट्रेनिंग न होने की बात कहते हुए वापस चले गए। मंगलवार को भी बंदर कमरे में ही बंद रहा। मकान मालिक उसे खाना-पानी दे रहे। वह बार-बार बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बाहर न निकल पाने पर चीख कर गुस्सा जाहिर रहा है, इससे लोगों में डर बना हुआ है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने बताया कि बुधवार को मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम आ रही है। बंदर को पकड़वाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
