{"_id":"696fc6632a91b7724e00063b","slug":"mohammad-afzal-in-bhagwandass-house-pranshu-in-navees-khans-house-auraiya-news-c-211-1-ka11004-138213-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Auraiya News: भगवानदास के घर में मोहम्मद अफजल, नवीस खां के घर प्रांशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Auraiya News: भगवानदास के घर में मोहम्मद अफजल, नवीस खां के घर प्रांशु
संवाद न्यूज एजेंसी, औरैया
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
औरैया। महीनों की कड़ी मेहनत के बाद भी बीएलओ की लापरवाही से एसआईआर की कच्ची सूची की तस्वीर ही बदल गई। जल्दबाजी में काम पूरा करने के चक्कर में हिंदू परिवारों के साथ मुस्लिम और मुस्लिम परिवारों के साथ हिंदू परिवारों के सदस्य दर्ज हो गए।
स्थिति यह है कि मकान नंबर में कहीं शून्य लिखा है तो कहीं पति और पिता के नाम दर्ज हैं। यह गलतियां आगे बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में गड़बड़ी मतदाताओं के लिए परेशानी का कारण बन सकती है, लेकिन अधिकांश मतदाताओं को इन गलतियों की खबर ही नहीं है।
इसका कारण यह है कि उन्होंने या तो मतदाता सूची नहीं देखी या फिर वह गलती पकड़ ही नहीं पाए। बीएलओ भी सूची का अवलोकन कर सुधार के बजाय केवल आपत्तियों पर निर्भर हैं। ऐसे में गलतियों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। इससे काफी लोग परेशान हो रहे।
ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूचियों में मकान नंबर गलत होने से हिंदू परिवारों में मुस्लिम सदस्य और मुस्लिम परिवारों में हिंदू सदस्य शामिल हो गए हैं। जबकि एसआईआर इसीलिए हुआ था ताकि मतदाता सूची की कमियों को दुरुस्त कर उसे बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही गलत नाम सूची से बाहर हो सकें।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र के गांव उमरैन के मतदेय स्थल पांच की सूची में ऐसी गई गड़ड़ियां हैं। गांव निवासी भगवानदास के परिवार के सदस्यों का मकान नंबर 103 दर्ज है।
इसी मकान नंबर पर मोहम्मद अफजल समेत अन्य उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी दर्ज कर दिए गए हैं। इसके अलावा मकान नंबर 128 पर नवीस खां के परिवार के सदस्यों के अलावा प्रांशु मिश्रा का भी नाम दर्ज है। यह गलतियां मतदाता सूची में हुई चूक की बानगी मात्र हैं। जिले भर में ऐसी खामियां हर जगह हैं। इन्हें संशोधित कराया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपत्ति दर्ज कराते हुए फार्म भी भरना होगा।
Trending Videos
स्थिति यह है कि मकान नंबर में कहीं शून्य लिखा है तो कहीं पति और पिता के नाम दर्ज हैं। यह गलतियां आगे बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। एसआईआर की कच्ची मतदाता सूची में गड़बड़ी मतदाताओं के लिए परेशानी का कारण बन सकती है, लेकिन अधिकांश मतदाताओं को इन गलतियों की खबर ही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसका कारण यह है कि उन्होंने या तो मतदाता सूची नहीं देखी या फिर वह गलती पकड़ ही नहीं पाए। बीएलओ भी सूची का अवलोकन कर सुधार के बजाय केवल आपत्तियों पर निर्भर हैं। ऐसे में गलतियों में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। इससे काफी लोग परेशान हो रहे।
ग्रामीण क्षेत्र की मतदाता सूचियों में मकान नंबर गलत होने से हिंदू परिवारों में मुस्लिम सदस्य और मुस्लिम परिवारों में हिंदू सदस्य शामिल हो गए हैं। जबकि एसआईआर इसीलिए हुआ था ताकि मतदाता सूची की कमियों को दुरुस्त कर उसे बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही गलत नाम सूची से बाहर हो सकें।
बिधूना विधानसभा क्षेत्र के गांव उमरैन के मतदेय स्थल पांच की सूची में ऐसी गई गड़ड़ियां हैं। गांव निवासी भगवानदास के परिवार के सदस्यों का मकान नंबर 103 दर्ज है।
इसी मकान नंबर पर मोहम्मद अफजल समेत अन्य उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी दर्ज कर दिए गए हैं। इसके अलावा मकान नंबर 128 पर नवीस खां के परिवार के सदस्यों के अलावा प्रांशु मिश्रा का भी नाम दर्ज है। यह गलतियां मतदाता सूची में हुई चूक की बानगी मात्र हैं। जिले भर में ऐसी खामियां हर जगह हैं। इन्हें संशोधित कराया जा सकता है, लेकिन इसके लिए आपत्ति दर्ज कराते हुए फार्म भी भरना होगा।
