{"_id":"5e9bd02d8ebc3e6fa621908a","slug":"two-farmers-died-due-to-lightning-one-scorched","type":"story","status":"publish","title_hn":"कानपुर: बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, एक झुलसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, एक झुलसा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 19 Apr 2020 09:47 AM IST
विज्ञापन

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : गूगल
कानपुर में नर्वल के चकेरी-पाल्हेपुर मार्ग पर स्थित पाली गांव के पास शनिवार को बारिश के दौरान बिजली गिरने से किसान राजेंद्र कुमार (30) की मौत हो गई, जबकि अजय पाल (55) झुलस गया। वहीं, बिधनू थाना क्षेत्र के पीपल गांव में भी बिजली गिरने से रामकेश यादव (38) की मौत हो गई।
पाली खुर्द निवासी शिवगोपाल पासवान का बेटा राजेंद्र कुमार व बेहटा सकट निवासी अजय शनिवार सुबह सात बजे के करीब अपने-अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे। बारिश के साथ बिजली कड़कने पर दोनों सड़क किनारे शिव मंदिर की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान बिजली के गिरने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
उसकी मां बसंती, पिता और पत्नी सोनम का रो-रोकर बुरा हाल था। लेखपाल शनि कनौजिया ने बताया कि घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। वहीं कांशीराम अस्पताल में भर्ती अजय की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं बिधनू थाना क्षेत्र के पीपल गांव निवासी रामकेश पत्नी सिया दुलारी के साथ गेहूं काटने गए थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। रामकेश के दो बच्चे शोभित (8) व मोहित (6) हैं।
कटाई मढ़ाई होगी प्रभावित
नर्वल के किसान श्रीप्रकाश व रामपाल ने बताया कि बेमौसम बारिश से फसल भीग गई है। दो-तीन दिन तक गेहूं की कटाई और मढ़ाई नहीं हो पाएगी। बारिश से फसल को नुकसान हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
पाली खुर्द निवासी शिवगोपाल पासवान का बेटा राजेंद्र कुमार व बेहटा सकट निवासी अजय शनिवार सुबह सात बजे के करीब अपने-अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे। बारिश के साथ बिजली कड़कने पर दोनों सड़क किनारे शिव मंदिर की तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान बिजली के गिरने से राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसकी मां बसंती, पिता और पत्नी सोनम का रो-रोकर बुरा हाल था। लेखपाल शनि कनौजिया ने बताया कि घटना की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही परिजनों को आर्थिक सहायता दी जायेगी। वहीं कांशीराम अस्पताल में भर्ती अजय की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं बिधनू थाना क्षेत्र के पीपल गांव निवासी रामकेश पत्नी सिया दुलारी के साथ गेहूं काटने गए थे। बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। रामकेश के दो बच्चे शोभित (8) व मोहित (6) हैं।
कटाई मढ़ाई होगी प्रभावित
नर्वल के किसान श्रीप्रकाश व रामपाल ने बताया कि बेमौसम बारिश से फसल भीग गई है। दो-तीन दिन तक गेहूं की कटाई और मढ़ाई नहीं हो पाएगी। बारिश से फसल को नुकसान हुआ है।