{"_id":"63516ab03cb10d469d0481a6","slug":"union-minister-jyotiraditya-scindia-pays-tribute-to-netaji-mulayam-singh-yadav","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Etawah: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 20 Oct 2022 09:09 PM IST
सार
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि नेताजी एक समाजसेवक के रूप में अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। उनकी देश सेवा और योगदान के लिए सदियों पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ढांढस बंधाते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
इटावा जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्घांजलि दी। सिंधिया ने कहा कि नेताजी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सिंधिया ने अखिलेश यादव को ढांढस बांधते हुए कहा कि नेताजी ने एक जनसेवक के रूप में पूरा जीवन समर्पित किया है।
Trending Videos
सदियों पीढ़ियां उन्हें याद रखेंगी। अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव शबीना खान ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। रायबरेली से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी से उनके परिवार के तीन पीढ़ियों से रिश्ते बरकरार बने हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी किसानों, दलितों और मजदूरों के नेता थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कहा कि रिश्तों को कायम रखने में नेताजी का कोई मुकाबला नहीं था।
राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री महादेव जानकर, महासचिव कुमार सुशील व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रपाल ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजीव पाल, महासचिव मलखान बघेल, प्रो.महेंद्र पाल, मनीष बघेल, अजय बघेल मौजूद रहे।
शुक्रवार को होगा हवन-पूजन
सपा संस्थापक के निधन के 11 वें दिन शुक्रवार को उनकी आत्मा शांति के लिए हवन-पूजन होगा। इसमें परिवार के लोगों के साथ गांव के कुछ लोग भी शामिल होंगे।
सपा संस्थापक के निधन के 11 वें दिन शुक्रवार को उनकी आत्मा शांति के लिए हवन-पूजन होगा। इसमें परिवार के लोगों के साथ गांव के कुछ लोग भी शामिल होंगे।