{"_id":"672ec3743cd01b62a70646d5","slug":"up-news-teenager-says-that-accused-gang-raped-her-after-forcing-her-to-convert-her-religion-2024-11-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: किशोरी को अगवा कर धर्म बदलवाने के मामले में नया मोड़... अमरूद के बाग में तीन लोगों ने किया था गैंगरेप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: किशोरी को अगवा कर धर्म बदलवाने के मामले में नया मोड़... अमरूद के बाग में तीन लोगों ने किया था गैंगरेप
अमर उजाला नेटवर्क, फतेहपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 09 Nov 2024 11:51 AM IST
सार
फतेहपुर में एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि धर्म बदलवाने के साथ तीन आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म भी किया था। हालत बिगड़ने पर किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी कानपुर के रहने वाले हैं।
विज्ञापन
UP News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में किशोरी को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में नया मोड़ आ गया है। किशोरी के अनुसार, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए।
उधर मामले में विवेचक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। औंग थाना इलाके के एक गांव की किशोरी को तीन नवंबर को कानपुर के रहने वाले लबरी के इशारे पर रोशन और इरशाद ने अगवा किया था।
किशोरी को उसी दिन पुलिस ने मुक्त करा लिया था। अपहरण के आरोप में लबरी को जेल भेजा था। चार नवंबर को किशोरी के दोबारा बयान लिए गए। बयान में किशोरी ने अपहरण में तीनों की संलिप्तता और घाटमपुर मस्जिद में धर्म परिवर्तन के साथ निकाह की कोशिश का आरोप लगाया।
विवेचक पर भी दबाव बनाकर बयान बदलवाने का आरोप लगाया। इसके बाद बृहस्पतिवार को किशोरी की अचानक हालत बिगड़ गई। उसने परिजनों को बताया कि घाटमपुर स्थित अमरूद के बाग में लबरी, इरशाद व रोशन ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था।
उधर मामले में विवेचक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। औंग थाना इलाके के एक गांव की किशोरी को तीन नवंबर को कानपुर के रहने वाले लबरी के इशारे पर रोशन और इरशाद ने अगवा किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोरी को उसी दिन पुलिस ने मुक्त करा लिया था। अपहरण के आरोप में लबरी को जेल भेजा था। चार नवंबर को किशोरी के दोबारा बयान लिए गए। बयान में किशोरी ने अपहरण में तीनों की संलिप्तता और घाटमपुर मस्जिद में धर्म परिवर्तन के साथ निकाह की कोशिश का आरोप लगाया।
विवेचक पर भी दबाव बनाकर बयान बदलवाने का आरोप लगाया। इसके बाद बृहस्पतिवार को किशोरी की अचानक हालत बिगड़ गई। उसने परिजनों को बताया कि घाटमपुर स्थित अमरूद के बाग में लबरी, इरशाद व रोशन ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया था।
परिजन किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां शुक्रवार को पुलिस ने तीसरी बार बयान दर्ज किए। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सूर्यवंशी ने बताया कि लबरी ने किशोरी से दुष्कर्म किया था।
सामूहिक दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है। लबरी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जाएगी। अपहरण में सहयोगी बाइक सवार एक आरोपी को पकड़ा गया है। विवेचक पर लगे आरोप की जांच की जा रही है।