{"_id":"69276978f235b4826f0e7f93","slug":"uttar-pradesh-defeated-goa-by-six-wickets-in-the-syed-mushtaq-ali-t20-championship-kanpur-news-c-362-1-ka11003-136099-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने गोवा को छह विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने गोवा को छह विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में बुधवार को उत्तर प्रदेश ने गोवा को छह विकेट से हराया। जीत के साथ यूपी टीम ने एलीट ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान पाया। नाबाद 93 रन की पारी खेलने वाले आर्यन जुरैल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता के जेयू सेकेंड कैंपस मैदान पर हुए मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बनाए। टीम से अभिनव ने 35 गेंदों पर छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 28, विकास ने 21 और ईशान ने 16 रन जोड़े।
गेंदबाजी में यूपी से शिवम मावी ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो, सुनील कुमार, विप्रज निगम और प्रशांतवीर ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद यूपी टीम ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की।
आर्यन जुरैल ने 57 गेंदों पर तीन छक्के और 11 चौकों के साथ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली। उनके साथ समीर रिजवी ने 38 और प्रियम गर्ग ने 28 रन बनाए। गोवा की ओर से गेंदबाजी में कौशिक और दीपराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
Trending Videos
कोलकाता के जेयू सेकेंड कैंपस मैदान पर हुए मैच में गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 172 रन बनाए। टीम से अभिनव ने 35 गेंदों पर छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने 28, विकास ने 21 और ईशान ने 16 रन जोड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेंदबाजी में यूपी से शिवम मावी ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो, सुनील कुमार, विप्रज निगम और प्रशांतवीर ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद यूपी टीम ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की।
आर्यन जुरैल ने 57 गेंदों पर तीन छक्के और 11 चौकों के साथ नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली। उनके साथ समीर रिजवी ने 38 और प्रियम गर्ग ने 28 रन बनाए। गोवा की ओर से गेंदबाजी में कौशिक और दीपराज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।