{"_id":"6928bb48210cec5345075fc5","slug":"uttar-pradesh-defeated-tripura-by-seven-wickets-in-the-under-23-t20-womens-cricket-championship-kanpur-news-c-362-1-ka11003-136168-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में यूपी ने त्रिपुरा को सात विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में यूपी ने त्रिपुरा को सात विकेट से हराया
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। बीसीसीआई की अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में गुरुवार को यूपी ने त्रिपुरा को सात विकेट से हराया। इसके साथ ही यूपी ने दो मैचों में आठ अंक पाकर इलीट ग्रुप-सी में दूसरा स्थान अपने नाम किया। तमिलनाडु की टीम तीन मैचों में जीत के साथ 12 अंक लेकर पहले स्थान पर है।
रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। टीम से अनामिका दास ने सर्वाधिक 29, सेबिका दास ने 13 रन बनाए तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से कानपुर की गरिमा यादव ने दो, संध्या ने दो, खुशी त्यागी, भूमि सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
वहीं यूपी की टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर मैच जीता। जीत में संपदा दीक्षित ने 41, कानपुर की तृप्ति सिंह ने 17, शारदा तिवारी ने 18 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अंबिशा दास ने दो व प्रतिमा ने एक विकेट लिया। अब यूपी का चौथा मुकाबला 29 नवंबर को सुल्तानपुर स्थित मैदान पर चंडीगढ़ के साथ होगा।
Trending Videos
रोहतक के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। टीम से अनामिका दास ने सर्वाधिक 29, सेबिका दास ने 13 रन बनाए तो गेंदबाजी में यूपी की ओर से कानपुर की गरिमा यादव ने दो, संध्या ने दो, खुशी त्यागी, भूमि सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं यूपी की टीम ने 14.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर मैच जीता। जीत में संपदा दीक्षित ने 41, कानपुर की तृप्ति सिंह ने 17, शारदा तिवारी ने 18 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अंबिशा दास ने दो व प्रतिमा ने एक विकेट लिया। अब यूपी का चौथा मुकाबला 29 नवंबर को सुल्तानपुर स्थित मैदान पर चंडीगढ़ के साथ होगा।