सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Vipin Tiwari murder case: Murder for 60 lakh rupees, only 5,000 rupees found, three accused sent to jail

विपिन तिवारी हत्याकांड: 60 लाख के चक्कर में की हत्या मिले सिर्फ 5 हजार, तीन आरोपी भेजे गए जेल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 08 Dec 2025 12:09 PM IST
सार

Kanpur News: गुजैनी थानाक्षेत्र में मिले युवक के शव मामले में हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

विज्ञापन
Vipin Tiwari murder case: Murder for 60 lakh rupees, only 5,000 rupees found, three accused sent to jail
पुलिस गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजैनी थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह मिले साढ़ निवासी विपिन तिवारी के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। हत्यारोपी बर्रा आई ब्लॉक निवासी मनोज दीक्षित उसी पान मसाला फैक्टरी में सुपरवाइजर है, जिसमें विपिन काम करता था। अन्य आरोपियों में गोविंदनगर निवासी अरविंद चंदेल उसी फैक्टरी का कर्मचारी हैं।जबकि गोविंदनगर का प्रदीप साहू पूर्व कर्मी। आरोपियों ने पुलिस से कबूला है कि उन लोगों ने जमीन के मुआवजे वाले 60 लाख रुपये के चक्कर में विपिन की हत्या की थी, हालांकि उसके खाते में उन्हें सिर्फ पांच हजार रुपये मिले थे।
Trending Videos


रविवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्यारोपियों को जमीन के मुआवजे में 60 लाख रुपये मिलने की बात पता थी। उन्हें उम्मीद थी कि यह रुपये विपिन के खाते में पड़े होंगे। इसके लिए योजना बनाकर आरोपियों ने फैक्टरी जाने के दौरान मनोज को बारादेवी चौराहे पर मिलने बुलाया। वहां प्रदीप की लाई ऑटो में बिठाया, फिर कोल्डड्रिंक में नशीली गोली मिलाकर पिलाया। इसके बाद कर्रही स्थित शराब ठेके से शराब खरीदी। इसका भुगतान विपिन ने ऑनलाइन किया था, तब उन लोगों ने चुपके से उसका यूपीआई कोड देख लिया था। इसके बाद जब विपिन नशे में धुत हो गया तो उसे जरौली में भदौरिया होटल ले जाकर एक कमरे में रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह कमरा शराब पार्टी के नाम पर बुक कराया था। इसके बाद वहां कमरे में उसे फिर से शराब पिलाई। विपिन के बदहवाश होने से पहले उससे मोबाइल का लॉक खुलवा लिया। हालांकि विपिन को अनहोनी का अंदेशा हो गया था। उसने कांपती आवाज में कहा था कि तुम लोग गलत कर रहे हो। इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। होटल से निकाल कर ऑटो में बिठाया। अरविंद ने विपिन के हाथ बांधे, मनोज ने रस्सी से गला कसा, जिंदा न रह जाए इस लिए सिर के पीछे पत्थर से वार किया, सांस न आए इसलिए, ऊपर से बोरी कस दी फिर पत्थर रखकर बर्रा आठ में पांडु नदी के किनारे फेंक आए ।

वहां से लौटकर आरोपियों ने उसके मोबाइल में बैंक खाते को चेक किया तो सिर्फ 5 हजार रुपये निकले। गुस्साए आरोपियों ने उसी के मोबाइल से फिर शराब खरीदकर पी। देर रात होटल लौटे जहां पर होटल कर्मी ने चौथे साथी के बारे में पूछा तो नशे के चलते उसकी हत्या की बात कह दी। हालांकि उस समय किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया लेकिन आरोपियों को देर रात होटल से निकाल दिया। इसके बाद इन लोगाें ने नौबस्ता चौराहे पर आकर चाय पी। बाकी बचे रुपयों को मनी एक्सचेंज की दुकान पर जाकर निकाल कर बांट लिया। सुबह हत्या के बाद माहौल देखने मौके पर भी गए थे आरोपी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed