{"_id":"61c9f9bf86a33d513f529d6e","slug":"women-beat-up-the-inspector-by-taking-him-hostage","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: महिलाओं ने दरोगा को बंधक बनाकर पीटा, छह महिलाओं और तीन पुरुष समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: महिलाओं ने दरोगा को बंधक बनाकर पीटा, छह महिलाओं और तीन पुरुष समेत 15 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 27 Dec 2021 11:07 PM IST
सार
निर्माण के दौरान विवाद होने की जानकारी मिलते ही साढ़ थाना के हल्का प्रभारी विनीत कुमार और दूसरे दरोगा अमर सिंह मौके पर पहुंचे। तभी महिलाओं ने दरोगा विनीत कुमार को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
महिलाओं ने दरोगा को बंधक बनाकर पीटा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के पानीपुरवा गांव में जमीनी विवाद की सूचना पाकर पहुंचे दरोगा को महिलाओं ने बंधक बनाकर पीट दिया। साथ में गए दूसरे दरोगा ने खेतों की ओर भागकर जान बचाई और फोन से साढ़ थानाध्यक्ष को सूचना दी।
पुलिस बल ने दरोगा को मुक्त कराने के साथ ही छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दरोगा की तहरीर पर छह महिलाओं, तीन पुरुषों समेत 15 लोगों के खिलाफ बंधक बना मारपीट करने सहित 10 धाराओं में साढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। साढ़ थाना के पानीपुरवा गांव में देवीदीन और अजय कुमार के बीच पुराना जमीन का विवाद है। समाधान दिवस में शिकायत पर कार्यरत लेखपाल ने पैमाइश कर देवीदीन के पक्ष में फैसला किया था।
आरोप है कि अजय कुमार और विजय कुमार निर्माण नहीं होने दे रहे थे। सोमवार दोपहर निर्माण के दौरान विवाद होने की जानकारी मिलते ही साढ़ थाना के हल्का प्रभारी विनीत कुमार और दूसरे दरोगा अमर सिंह मौके पर पहुंचे। तभी महिलाओं ने दरोगा विनीत कुमार को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया।
Trending Videos
पुलिस बल ने दरोगा को मुक्त कराने के साथ ही छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दरोगा की तहरीर पर छह महिलाओं, तीन पुरुषों समेत 15 लोगों के खिलाफ बंधक बना मारपीट करने सहित 10 धाराओं में साढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। साढ़ थाना के पानीपुरवा गांव में देवीदीन और अजय कुमार के बीच पुराना जमीन का विवाद है। समाधान दिवस में शिकायत पर कार्यरत लेखपाल ने पैमाइश कर देवीदीन के पक्ष में फैसला किया था।
आरोप है कि अजय कुमार और विजय कुमार निर्माण नहीं होने दे रहे थे। सोमवार दोपहर निर्माण के दौरान विवाद होने की जानकारी मिलते ही साढ़ थाना के हल्का प्रभारी विनीत कुमार और दूसरे दरोगा अमर सिंह मौके पर पहुंचे। तभी महिलाओं ने दरोगा विनीत कुमार को बंधक बनाकर पीटना शुरू कर दिया।
दूसरे दरोगा को भी महिलाओं ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खेतों की ओर भाग कर जान बचाई और घटना की सूचना साढ़ थानाध्यक्ष को दी। साढ़ थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर दरोगा को मुक्त कराया।
बताया कि महिलाओं ने बंधक बनाकर दरोगा पर हमला बोला है। इस पर ऊषा पत्नी विजय, अनीता पत्नी इंद्रपाल, संगीता पत्नी रामसिंह, कुसुमा पत्नी रामऔतार, संगीता पत्नी विजय कुमार, मनीषा पत्नी रामसूरज, अजय, विजय, विजयपाल समेत 15 लोगों के खिलाफ बंधकर बनाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बताया कि महिलाओं ने बंधक बनाकर दरोगा पर हमला बोला है। इस पर ऊषा पत्नी विजय, अनीता पत्नी इंद्रपाल, संगीता पत्नी रामसिंह, कुसुमा पत्नी रामऔतार, संगीता पत्नी विजय कुमार, मनीषा पत्नी रामसूरज, अजय, विजय, विजयपाल समेत 15 लोगों के खिलाफ बंधकर बनाकर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
