सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Young man killed his brother for taunting him along with his mother and wife In Kanpur

UP: छटपटाता रहा बेटा... न कांपे मां के हाथ, चारपाई पर बांधकर किया कत्ल, लाश को जलाया; भाई-भाभी ने भी दिया साथ

अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 02 Oct 2025 01:52 PM IST
सार

कानपुर में अंतरजातीय शादी करने को लेकर छोटा भाई मानस पाल अक्सर ताने मारता था इसलिए मां मंजू देवी व अपनी पत्नी किरन के साथ मिलकर उसका गला दबाकर मार डाला। घर में ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन धुआं और दुर्गंध के कारण आग बुझानी पड़ी।

विज्ञापन
Young man killed his brother for taunting him along with his mother and wife In Kanpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक की बर्बरता से हत्या की गई। इसके बाद शव को जला दिया गया। पुलिस ने आरोपी मां के साथ भाई और उसकी पत्नी को भी पकड़ लिया है।


कानपुर में अंतरजातीय शादी करने को लेकर छोटा भाई मानस पाल अक्सर ताने मारता था इसलिए मां मंजू देवी व अपनी पत्नी किरन के साथ मिलकर उसका गला दबाकर मार डाला। घर में ही उसके शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन धुआं और दुर्गंध के कारण आग बुझानी पड़ी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शव को बोरे में बांधकर चकेरी के मथुरापुर गांव के बाहर फेंक दिया था। यह खुलासा मृतक के हत्यारोपी बड़े भाई प्रांजल ने पुलिस की पूछताछ में किया। पुलिस ने बुधवार को तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

मथुरापुर गांव में 22 सितंबर की सुबह बोरे में अज्ञात युवक का अधजला शव मिला था। बुधवार को डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने अपने कार्यालय में की गई प्रेसवार्ता के दौरान वारदात का खुलासा किया। 

अधजले शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर डाली फोटो
उन्होंने बताया कि अधजले शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल की। तस्वीर देखकर फतेहपुर के जलालपुर न्यूरी गांव के प्रधान ने पुलिस से संपर्क किया। प्रधान ने शव उसके गांव के रहने वाले रामचंद्र पाल के बेटे मानस का होने की आशंका जताई। 

 

बाप ने की बेटे की शिनाख्त
पुलिस ने रामचंद्र से संपर्क किया जो उस वक्त मुंबई में नौकरी के सिलसिले में था। वहां से थाने पहुंचा और शव की शिनाख्त बेटे मानस के रूप में की। पुलिस को सनिगवां के संदीपनगर में भी एक मकान की जानकारी दी। बताया इसमें पत्नी मंजूदेवी, बड़ा बेटा प्रांजल व बहू किरन के साथ रहता है। 

 

अंतरजातीय लव मैरिज के ताने देता था मानस
छोटा बेटा मानस ट्रक चालक और नशे का आदी था। प्रांजल ने चार माह पहले बकेवर निवासी किरन निषाद से अंतरजातीय लव मैरिज की थी। शादी के विरोध को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर मारपीट होती थी।


 

इसे लेकर मां और भाई ने कई बार उसे हत्या की धमकी दी थी। मानस 21 सितंबर को फतेहपुर स्थित गांव गया था जहां प्रधान से मिलकर उसने अपनी हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद वह घर लौट गया था। इसी के बाद उसकी घर में ही हत्या कर दी गई थी।

पहले चारपाई पर बांधा फिर घोंटा गला
रामचंद्र ने अपनी पत्नी, बेटे और बहू के खिलाफ मानस की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का राज खोल दिया। पुलिस के अनुसार मंजू देवी ने बताया कि मानस जब रात को घर आया तो वह नशे की हालत में था। पहले मां ने उसका गला घोंटा।

इसके बाद प्रांजल ने फिर से उसका गला दबाकर मौत हो जाने की पुष्टि की। शव को जलाने की कोशिश की लेकिन धुआं और दुर्गंध से सबको पता चल जाने के डर से आग बुझा दी। उसे बोरे में भरकर ऑटो में लादकर उसे गांव के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में मां, बेटा ऑटो में बोरा ले जाते दिखे।

 

गला घोंटते वक्त नहीं कांपे मां के हाथ
पुलिस के अनुसार मंजू ने पूछताछ में बताया कि मानस की नशेबाजी की आदतों की वजह से वह उससे नफरत करने लगी थी। बड़े बेटे से ज्यादा लगाव था। ऐसे में वह भी मानस की हत्या करने में उसका साथ देने के लिए तैयार हो गई। 

 

मानस के घर पहुंचने पर सबसे पहले मां मंजू देवी ने ही उसका गला तब तक दबाया जबतक उसका झटपटाना बंद नहीं हो गया। लोगों में इस बात की चर्चा रही कि छोटे बेटे की गला दबाकर हत्या करने में मां के हाथ कैसे नहीं कांपे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed