{"_id":"60aa0fcb8ebc3eef0b5060d9","slug":"young-man-try-to-commit-suicide-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: बहन की ससुराल में कमरा बंद करके भाई ने काटी अपनी गर्दन, दरवाजा खुलते ही उड़ गए सबके होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: बहन की ससुराल में कमरा बंद करके भाई ने काटी अपनी गर्दन, दरवाजा खुलते ही उड़ गए सबके होश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 May 2021 02:15 PM IST
सार
घाटमपुर में बहन के घर पर भाई ने हंसिये से अपनी गर्दन काट ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
परिजनों से जानकारी करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर में पतारा क्षेत्र के टेनापुर गांव में बहन के यहां आए एक युवक ने हंसिये से अपनी गर्दन काट ली। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने चौकी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आनन-फानन पतारा सीएचसी पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। नर्वल थाना क्षेत्र के तिलशहरी गांव निवासी 35 वर्षीय बउवन पुत्र गोकुल अपनी बहन तारावती पत्नी ताराचंद्र के यहां लगभग दो माह से रह रहा था। बहन तारावती ने बताया की बउवन का दिमागी संतुलन सही नहीं है।
उसने अपने आप को कमरे में बंद कर हंसिये से अपनी गर्दन काट ली। जिसके बाद खून से लथपथ हालत में हाथ में हंसिया लिए हुए कमरा खोलकर बाहर आ गया, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त है। जिसने अपनी गर्दन काटी है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। नर्वल थाना क्षेत्र के तिलशहरी गांव निवासी 35 वर्षीय बउवन पुत्र गोकुल अपनी बहन तारावती पत्नी ताराचंद्र के यहां लगभग दो माह से रह रहा था। बहन तारावती ने बताया की बउवन का दिमागी संतुलन सही नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने अपने आप को कमरे में बंद कर हंसिये से अपनी गर्दन काट ली। जिसके बाद खून से लथपथ हालत में हाथ में हंसिया लिए हुए कमरा खोलकर बाहर आ गया, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पतारा चौकी इंचार्ज सुरेश सिंह चहार ने बताया कि युवक मानसिक विक्षिप्त है। जिसने अपनी गर्दन काटी है। मामले की जांच की जा रही है।
