{"_id":"69750faa756ba998bd05bcce","slug":"14-goats-killed-in-kalyanpur-wild-animal-attack-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-142630-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: कल्याणपुर में जंगली जानवर के हमले में 14 बकरे मरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: कल्याणपुर में जंगली जानवर के हमले में 14 बकरे मरे
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। गांव कल्याणपुर में शनिवार को अज्ञात जंगली जानवर के हमले से बाड़े में बंधे 14 बकरे मर गए। पशु पालन विभाग ने पशुओं का पाेस्टमार्टम कराया है। हमले के बाद से पशुपालकों एवं ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
गांव निवासी नाथूराम पुत्र किशन लाल के बाड़े में 17 बकरे बंधे थे। अज्ञात जंगली जानवर बाड़े में घुस गया। हमले में 14 बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बकरों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हमला किस प्रकार के जंगली जानवर ने किया है। प्रारंभिक जांच में किसी हिंसक वन्य जीव द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित पशुपालक नाथूराम ने बताया कि बकरे ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन थे। इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर से सुरक्षा की मांग की है।
वर्जन
गांव में टीम को भेजकर मृतक बकरों का पोस्टमार्टम कराया है। तीन घायल बकरों का उपचार किया जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस जानवर ने हमला किया- महेंद्र सिंह, प्रभारी सीवीओ
Trending Videos
गांव निवासी नाथूराम पुत्र किशन लाल के बाड़े में 17 बकरे बंधे थे। अज्ञात जंगली जानवर बाड़े में घुस गया। हमले में 14 बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शेष 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत बकरों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हमला किस प्रकार के जंगली जानवर ने किया है। प्रारंभिक जांच में किसी हिंसक वन्य जीव द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पीड़ित पशुपालक नाथूराम ने बताया कि बकरे ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन थे। इस घटना से उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर से सुरक्षा की मांग की है।
वर्जन
गांव में टीम को भेजकर मृतक बकरों का पोस्टमार्टम कराया है। तीन घायल बकरों का उपचार किया जा रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस जानवर ने हमला किया- महेंद्र सिंह, प्रभारी सीवीओ
