{"_id":"697664f38ebd831d5a0c5287","slug":"three-people-including-two-women-of-bawariya-gang-arrested-kasganj-news-c-25-1-agr1063-974650-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: बावरिया गिरोह की दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: बावरिया गिरोह की दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज/ गंजडुंडवारा। कोतवाली पुलिस ने सवारी बनकर वाहनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने पर वाले बावरिया गिरोह की दो महिला सहित तीन को रविवार की सुबह गनेश पुर नहर पुल से बहोरनपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 3.50 लाख रुपये के आभूषण और तमंचा बरामद किया है। सात माह पूर्व गंजडुंडवारा क्षेत्र की एक घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सिढ़पुरा के गांव दामरी निवासी सचिन कुमार की पत्नी व ससुर निवासी गांव ताजपुर तिगरा थाना पटियाली 19 जून को ऑटो से गांव दामरी आ रहे थे। ऑटो में पहले से दो महिलाएं भी बैठी थीं। महिलाएं बैग से आभूषण व नकदी चोरी कर के गांव बहोरनपुर पर उतर गईं। घर पहुंचने पर पीडि़त को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद गंजडुंडवारा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एएसपी ने बताया कि गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह गनेशपुर नहर पुल से गांव बहोरनपुर जाने वाले मार्ग से दो महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में लोकेश निवासी गांव पिलख्तर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद व उसकी पत्नी शीतल और प्रीति शामिल हैं। आरोपियों के पास से 3.50 लाख रुपये के आभूषण व एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किए है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी लोकेश पर गंजडुंडवारा व थाना अवागढ़ जनपद एटा में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज हैं।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सिढ़पुरा के गांव दामरी निवासी सचिन कुमार की पत्नी व ससुर निवासी गांव ताजपुर तिगरा थाना पटियाली 19 जून को ऑटो से गांव दामरी आ रहे थे। ऑटो में पहले से दो महिलाएं भी बैठी थीं। महिलाएं बैग से आभूषण व नकदी चोरी कर के गांव बहोरनपुर पर उतर गईं। घर पहुंचने पर पीडि़त को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद गंजडुंडवारा कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। एएसपी ने बताया कि गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह गनेशपुर नहर पुल से गांव बहोरनपुर जाने वाले मार्ग से दो महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में लोकेश निवासी गांव पिलख्तर थाना फरिहा जिला फिरोजाबाद व उसकी पत्नी शीतल और प्रीति शामिल हैं। आरोपियों के पास से 3.50 लाख रुपये के आभूषण व एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किए है। आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी लोकेश पर गंजडुंडवारा व थाना अवागढ़ जनपद एटा में पूर्व में प्राथमिकी दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
