{"_id":"6976656e98339942e80ef046","slug":"medical-store-owner-robbed-of-rs-173-lakh-kasganj-news-c-25-1-agr1063-974651-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: मेडिकल स्टोर संचालक से 1.73 लाख रुपये की लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: मेडिकल स्टोर संचालक से 1.73 लाख रुपये की लूट
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज/ढोलना। गांव गढ़ी हरनाठेर से शनिवार देर रात दुकान बंद कर घर नगला मनी लौट रहे मेडिकल संचालक से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 1.73 लाख रुपये की नकदी से भरा बैग लूट लिया। घटना की सूचना पर एएसपी, सदर सीओ व ढोलना पुलिस मौके पर पहुंच गई। नगला मनी निवासी नंदकिशोर पुत्र ओमप्रकाश गढ़ी हरनाठेर में मेडिकल स्टोर व जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात 8:55 बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। गांव के मोड पर पहुंचे तो नगला मनी की ओर से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में 1.73 रुपये की नकदी, दो मोबाइल और डायरी रखी हुई थी। घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी। एएसपी सुशील कुमार सदर सीओ आंचल चौहान ने मौके पर पहुंचकर लूट की घटना के बारे में जानकारी की। मामले में नंदकिशोर ने अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी व सर्विलांस टीम लगाई हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
Trending Videos
