सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kasganj News ›   After killing his wife husband went to police station and confessed his crime

UP: 'साहब... मैंने पत्नी को मार डाला है, उसका शव खेत में पड़ा है, उठा लाओ', कोतवाली जाकर पति ने कबूला जुर्म

संवाद न्यूज एजेंसी, सहावर (कासगंज) Published by: आकाश दुबे Updated Fri, 19 Sep 2025 08:57 AM IST
विज्ञापन
सार

दोपहर करीब एक बजे सोनू ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसने ही रात को विवाद के बाद साड़ी के पल्लू से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।पुलिस निशानदेही पर गांव से 400 मीटर दूर खेत में पहुंची और शव बरामद कर लिया।

After killing his wife husband went to police station and confessed his crime
पति ने पत्नी को मार डाला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साहब... मैंने पत्नी को मार डाला है, उसका शव खेत में पड़ा है, उठा लाओ। गांव नगला भम्मा में बुधवार रात चचेरे भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचे युवक ने जुर्म कबूला तो पुलिस हैरान रह गई। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस खेत में पहुंची और कंचन (28) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
loader

सूचना पर एएसपी और सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। गांव नगला भम्मा निवासी सोनू की शादी बदायूं के गांव सकरी की कंचन से हुई थी। सोनू ने बुधवार रात चचेरे भाई उमा शंकर के साथ मिलकर कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद डाॅयल 112 पर फोन कर पत्नी के गायब होने की सूचना दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे सोनू ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसने ही रात को विवाद के बाद साड़ी के पल्लू से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।पुलिस निशानदेही पर गांव से 400 मीटर दूर खेत में पहुंची और शव बरामद कर लिया।

सूचना पर एएसपी राजेश भारती और सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि आरोपी सोनू ने चचेरे भाई उमाशंकर के साथ मिलकर वारदात की है। परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

खेत में प्रेमिका के साथ पकड़ लिया तो ली पत्नी की जान 
सहावर के गांव नगला भम्मा निवासी कंचन की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई। सोनू बुधवार की रात चचेरे भाई उमा शंकर के साथ गांव के बाहर खेत पर प्रेमिका से मिलने गया था। इसकी भनक लगने पर कंचन पीछे से पहुंच गई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

पत्नी को खेत में देखकर सोनू का खून खौल उठा और उसने भाई के साथ मिलकर शराब के नशे में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गया। गांव नगला भम्मा निवासी सोनू की शादी तीन साल पहले जनपद बदायूं में थाना कादरचौक के गांव सकरी कासिमपुर निवासी कंचन (28) पुत्री संजीव कुमार से हुई थी। सोनू शराब का आदी है और मजदूरी करता है। वह शादी के बाद से अक्सर पत्नी कंचन को मारता-पीटता था। दो महीने पहले बेटी होने के बाद उसने पत्नी को और भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया।

साेनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने चचेरे भाई उमा शंकर के साथ बुधवार रात जमकर शराब पी। फिर दोनों गांव के बाहर खेत पर गए। उसके एक महिला से अवैध संबंध थे। वह उससे खेत पर मिलने गया था। इसकी भनक पत्नी कंचन को लग गई। वह उनका पीछा करते हुए खेत पर पहुंच गई।

रंगे हाथों पकड़े जाने पर दोनों में विवाद हुआ तो शराब के नशे में उसने उमा शंकर के साथ मिलकर कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सहावर थाने में आरोपी पति सोनू समेत अन्य ससुरालीजन पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed