UP: 'साहब... मैंने पत्नी को मार डाला है, उसका शव खेत में पड़ा है, उठा लाओ', कोतवाली जाकर पति ने कबूला जुर्म
दोपहर करीब एक बजे सोनू ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसने ही रात को विवाद के बाद साड़ी के पल्लू से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।पुलिस निशानदेही पर गांव से 400 मीटर दूर खेत में पहुंची और शव बरामद कर लिया।

विस्तार

सूचना पर एएसपी और सीओ ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। गांव नगला भम्मा निवासी सोनू की शादी बदायूं के गांव सकरी की कंचन से हुई थी। सोनू ने बुधवार रात चचेरे भाई उमा शंकर के साथ मिलकर कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद डाॅयल 112 पर फोन कर पत्नी के गायब होने की सूचना दी।
बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे सोनू ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि उसने ही रात को विवाद के बाद साड़ी के पल्लू से गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।पुलिस निशानदेही पर गांव से 400 मीटर दूर खेत में पहुंची और शव बरामद कर लिया।
सूचना पर एएसपी राजेश भारती और सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि आरोपी सोनू ने चचेरे भाई उमाशंकर के साथ मिलकर वारदात की है। परिजन की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
खेत में प्रेमिका के साथ पकड़ लिया तो ली पत्नी की जान
सहावर के गांव नगला भम्मा निवासी कंचन की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई। सोनू बुधवार की रात चचेरे भाई उमा शंकर के साथ गांव के बाहर खेत पर प्रेमिका से मिलने गया था। इसकी भनक लगने पर कंचन पीछे से पहुंच गई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पत्नी को खेत में देखकर सोनू का खून खौल उठा और उसने भाई के साथ मिलकर शराब के नशे में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। फिर मौके से फरार हो गया। गांव नगला भम्मा निवासी सोनू की शादी तीन साल पहले जनपद बदायूं में थाना कादरचौक के गांव सकरी कासिमपुर निवासी कंचन (28) पुत्री संजीव कुमार से हुई थी। सोनू शराब का आदी है और मजदूरी करता है। वह शादी के बाद से अक्सर पत्नी कंचन को मारता-पीटता था। दो महीने पहले बेटी होने के बाद उसने पत्नी को और भी ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया।
साेनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने चचेरे भाई उमा शंकर के साथ बुधवार रात जमकर शराब पी। फिर दोनों गांव के बाहर खेत पर गए। उसके एक महिला से अवैध संबंध थे। वह उससे खेत पर मिलने गया था। इसकी भनक पत्नी कंचन को लग गई। वह उनका पीछा करते हुए खेत पर पहुंच गई।
रंगे हाथों पकड़े जाने पर दोनों में विवाद हुआ तो शराब के नशे में उसने उमा शंकर के साथ मिलकर कंचन की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सहावर थाने में आरोपी पति सोनू समेत अन्य ससुरालीजन पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।