{"_id":"6946b559932a9b732505d27e","slug":"body-of-young-man-was-found-in-mustard-field-in-kasganj-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सरसों के खेत में मिली युवक की लाश...पास ही पड़ा था हथाैड़ा, छह दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सरसों के खेत में मिली युवक की लाश...पास ही पड़ा था हथाैड़ा, छह दिन बाद भी नहीं हुई शिनाख्त
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 20 Dec 2025 08:16 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सरसों के खेत में युवक का शव मिला। पुलिस शव के पहचान के प्रयास में जुटी है, लेकिन छह दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
विज्ञापन
death demo
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के सहावर के गांव खेड़ा कल्याणपुर में 15 दिसबंर की शाम सरसों के खेत में मिले अज्ञात शव की छह दिन बाद भी शिनाख्त नही हो सकी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव का दाह संस्कार कराया है। पुलिस आसपास के जनपदों में फोटो भेजकर उसकी पहचान के प्रयास कर रही है।
गांव खेड़ा कल्याणपुर में 15 दिसंबर को सरसों के खेत में करीब 37 वर्ष के अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर और शरीर में चोटों के निशान थे। पुलिस ने उसके पास से एक हथाैड़ा भी बरामद किया।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में सोशल मीडिया ग्रुप पर उसका फोटो पोस्ट किया। वहीं पड़ोसी जनपरों में उसका फोटो शिनाख्त के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से शव की पहचान के लिए पुलिस संपर्क कर रही है।
छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली। पुलिस ने शव का दाह संस्कार करवा दिया। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। आसपास के जिलों में फोटो भेजकर उसकी पहचान की जा रही है।
Trending Videos
गांव खेड़ा कल्याणपुर में 15 दिसंबर को सरसों के खेत में करीब 37 वर्ष के अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर और शरीर में चोटों के निशान थे। पुलिस ने उसके पास से एक हथाैड़ा भी बरामद किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में सोशल मीडिया ग्रुप पर उसका फोटो पोस्ट किया। वहीं पड़ोसी जनपरों में उसका फोटो शिनाख्त के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से शव की पहचान के लिए पुलिस संपर्क कर रही है।
छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नही मिली। पुलिस ने शव का दाह संस्कार करवा दिया। सहावर सीओ शाहिदा नसरीन ने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। आसपास के जिलों में फोटो भेजकर उसकी पहचान की जा रही है।
