{"_id":"6946e4445a752527870bcfc1","slug":"those-stealing-bitumen-from-mathura-refinery-tankers-caught-kasganj-news-c-25-1-agr1013-945448-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: मथुरा रिफाइनरी के टैंकरों से बिटुमिन चोरी करने वाले पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: मथुरा रिफाइनरी के टैंकरों से बिटुमिन चोरी करने वाले पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
फोटो23कासगंज के अथैया में एसटीएफ टीम की कार्रवाई में नकली कोलतार फैक्ट्री से पकड़े गए आरोपी।
विज्ञापन
कासगंज। एसटीएफ लखनऊ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम ढोलना थाना क्षेत्र में हाथरस रोड स्थित एटीएस स्कूल के पीछे छापा मारकर एक फैक्टरी पकड़ी। यहां मथुरा रिफाइनरी से नेपाल और पीलीभीत जाने वाले टैंकरों से बिटुमिन चोरी कर उसमें पत्थर के पाउडर (स्टोन डस्ट) की मिलावट की जाती थी। मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। चार टैंकरों से मिलावटी बिटुमिन, 280 बोरी स्टोन डस्ट और मिक्सिंग मशीन बरामद की गई। जिला पूर्ति अधिकारी की तहरीर पर 10 नामजद आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। खास बात यह है कि फैक्टरी सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत की जमीन पर चल रही थी।एसटीएफ लखनऊ टीम को लंबे समय से ढोलना इलाके में बिटुमिन की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी। एसटीएफ ने इसकी जानकारी डीएम प्रणय सिंह को दी। डीएम के आदेश पर एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी के जेई भगवान सिंह, ढोलना थाना प्रभारी निरीक्षक जनार्दन सिंह यादव, आपूर्ति विभाग के प्रभारी बृजेश पाल, पूर्ति निरीक्षक तरुण प्रताप सिंह ने शुक्रवार की शाम फैक्टरी पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फैक्टरी में मथुरा रिफाइनरी व अन्य डिपो से बिटुमिन लेकर नेपाल व पीलीभीत जाने वाले चार टैंकर खड़े मिले। जांच में पता चला कि फैक्टरी संचालक ड्राइवरों की मिलीभगत से प्रत्येक टैंकर से दो ड्रम बिटुमिन चोरी कर लेते थे। फिर टैंकर में स्टोन डस्ट मिलाकर उसकी मात्रा पूरी कर देते थे। इसके बाद चोरी किए गए बिटुमिन को सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे।टीम की जांच में टैंकर में भरे बिटुमिन में मिलावट किए जाने की पुष्टि हुई। मौके से मिलावटी बिटुमिन का एक नमूना भी लिया गया। एसटीएफ टीम के प्रभारी एसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फैक्टरी सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत की जमीन पर चल रही थी। इस संबंध में विधायक से भी जमीन का ब्योरा मांगा गया है।ढोलना थाने में जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार की तहरीर पर फैक्टरी संचालक मथुरा के कृष्णानगर चट स्थित शक्तिनगर निवासी प्रदीप उर्फ राणा व रोहित सिंह, मथुरा के दधनातेजा निवासी धीरेंद्र जाट उर्फ धूपेंद्र सिंह, हाथरस के सिकंदराराऊ स्थित चमरौली निवासी कमल सिंह, फैक्टरी के मुंशी अलीगढ़ के टप्पल में गौराला निवासी उमेश, मिक्सिंगकर्मी फिरोजाबाद के नगला खगर स्थित नगला हरिसिंह निवासी अवनीश कुमार, कासगंज के कतौर निवासी महिपाल, टैंकर चालक मथुरा के बलदेव स्थित किलोनी निवासी चंद्रपाल, मथुरा के फरह स्थित बैरी निवासी विक्रम और मथुरा के बलदेव स्थित गणसौली निवासी जिग्नेश समेत अन्य पर आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
