{"_id":"69470987800b01e4650c8900","slug":"pre-board-exams-will-be-conducted-from-the-boards-reserve-set-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-141098-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: बाेर्ड के रिजर्व सेट से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: बाेर्ड के रिजर्व सेट से होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। आगामी 2026 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी के तहत होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा 2025 के रिजर्व सेट से कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों का विद्यालयों को वितरण 22 दिसंबर से शुरू किया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी विषयों का अतिरिक्त रिजर्व सेट जिले को उपलब्ध कराया था, ताकि किसी विषय का पेपर यदि किसी कारण से लीक हो जाए तो अतिरिक्त रिजर्व सेट का प्रयोग करके परीक्षा कराई जा सके। ये रिजर्व सेट जनपद मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे हुए है। परिषद ने प्री बोर्ड परीक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व सेट का प्रयोग करने का निर्णय लिया है। ताकि विद्यार्थी वास्तविक बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और स्तर के अनुरूप अपनी परीक्षा दे सकें। प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के द्वितीय सप्ताह में विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रश्नपत्रों को विद्यालयों को उपलब्ध कराने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। ताकि आसानी से प्रश्नपत्र विद्यालयों को पहुंच सकें। जिला विद्यालय निरीक्षकडॉ. इंद्रजीत का कहना है कि सभी प्रधानाचार्य अपने लैटर पेड पर छात्र संख्या उपलब्ध कराते हुुए सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज से निर्धारित तिथियों में प्रश्नपत्र प्राप्त कर परीक्षा संपन्न कराएं।
Trending Videos
