{"_id":"69470b94c8823930140c197c","slug":"patients-suffering-from-bronchitis-in-winter-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-141069-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: ठंड में ब्रोंकाइटिस की चपेट में आ रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: ठंड में ब्रोंकाइटिस की चपेट में आ रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 21 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
फोटो04जिला अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर लगी भीड़। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में ब्रोंकाइटिस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रतिदिन25 से 30 मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चे और पहले से श्वसन संबंधी बीमारी से पीड़ित मरीज भी शामिल हैं।जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कर्मवीर सिंह के अनुसार, ब्रोंकाइटिस श्वसन तंत्र की बीमारी है, जिसमें फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली नलियों (ब्रोंकियल ट्यूब्स) में सूजन आ जाती है। यह बीमारी ठंड, संक्रमण और प्रदूषण के कारण बढ़ जाती है। इस समस्या का शुरुआत में ही अगर प्रभावी इलाज न हो तो यह क्रोनिक होने पर श्वसन नलिका को अवरुद्ध कर दम घोंटने लगता है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा शरीर में न पहुंचने से कई शारीरिक समस्याएं होने लगती है। लिहाजा, माइल्ड स्थिति से निजात के लिए नेबुलाइजर, एंटीबॉयोटिक्स दवा ही इलाज है। मरीजों में लगातार खांसी, सांस लेने में कठिनाई, सीने में जकड़न और बलगम की शिकायत प्रमुख रूप से देखी जा रही है। समय पर जांच और उपचार कराने से यह बीमारी गंभीर रूप लेने से बच सकती है। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ठंड में ब्रोंकाइटिस का खतरा बढ़ जाता है। प्रतिदिन 25 से 30 मरीज इस समस्या को लेकर अस्पताल आ रहे हैं।
ब्रोंकाइटिस के लक्षण
लगातार खांसी, खासकर सुबह या रात में
बलगम का अधिक उत्पादन, कभी-कभी पीला या हरा
सांस लेने में कठिनाई या धुंधला महसूस होना
सीने में जकड़न या दर्द
थकान और बुखार
रोकथाम और बचाव के उपाय
ठंडी हवा से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनें
बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें
धूल, धुआं और प्रदूषित वातावरण से दूरी बनाएं
संतुलित खान-पान और पर्याप्त पानी पिएं
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नींबू, अदरक और हरी सब्जियां शामिल करें
खांसी-जुकाम की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें
पुराने रोगियों और बच्चों को विशेष ध्यान दें
Trending Videos
ब्रोंकाइटिस के लक्षण
लगातार खांसी, खासकर सुबह या रात में
बलगम का अधिक उत्पादन, कभी-कभी पीला या हरा
सांस लेने में कठिनाई या धुंधला महसूस होना
सीने में जकड़न या दर्द
थकान और बुखार
रोकथाम और बचाव के उपाय
ठंडी हवा से बचाव करें, गर्म कपड़े पहनें
बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करें
धूल, धुआं और प्रदूषित वातावरण से दूरी बनाएं
संतुलित खान-पान और पर्याप्त पानी पिएं
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नींबू, अदरक और हरी सब्जियां शामिल करें
खांसी-जुकाम की स्थिति में तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें
पुराने रोगियों और बच्चों को विशेष ध्यान दें
