{"_id":"68c3f25894e377ea7e081cfa","slug":"boyfriend-suicide-girlfriend-house-love-affair-death-in-kasganj-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: प्रेमिका के घर में आई मौत...दोपहर के समय मिलने पहुंचा था प्रेमी, ऐसे हाल में मिली लाश; कांप गए घरवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: प्रेमिका के घर में आई मौत...दोपहर के समय मिलने पहुंचा था प्रेमी, ऐसे हाल में मिली लाश; कांप गए घरवाले
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 12 Sep 2025 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक युवक का शव प्रेमिका के घर में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस और घरवाले पहुंच गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक का फाइल फोटो और विलाप करते घरवाले
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में शुक्रवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की लाश फंदे पर लटकती मिली। युवक के परिजन ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ढोलना मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Trending Videos
ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी निवासी लोकेंद्र (21) पुत्र रमेश चंद्र शुक्रवार को सुबह करीब 11:00 बजे दूसरे मोहल्ले में रहने वाली प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था। दोपहर करीब 12:00 बजे लोकेंद्र के परिजनों को पता चला कि उसकी लाश प्रेमिका के घर पर फंदे से लटकी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिलने पर युवक के परिजन प्रेमिका के घर की ओर दौड़ पड़े। युवक के परिजनों का आरोप है कि जब वह वहां पहुंचे तो प्रेमिका फंदे रस्सी काट रही थी। परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर सीओ सदर आंचल चौहान, ढोलना कोतवाली प्रभारी गोविंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास रहने वाले ग्रामीण और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।