{"_id":"692f2de19a977c46e308bfa5","slug":"family-accused-of-mixing-detergent-powder-in-milk-and-feeding-it-to-them-kasganj-news-c-175-1-kas1003-140298-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: परिजन पर दूध में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पिलाने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: परिजन पर दूध में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पिलाने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। सहावर के गांव नगला बाबई में रहने वाले युवक ने अपने परिवार के दो लोगों पर दूध में डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पिलाने का आरोप लगाया है। हालत बिगड़ने पर उनका बरेली के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनका आरोप है कि जमीन के लालच में परिवार के लोगों ने हत्या का प्रयास किया। गांव नगला बाबई निवासी विजय पाल (45) का आरोप है कि करीब 15 दिन पहले उसके परिवार के दो लोगों ने उसे दूध में कपड़े धोने वाला डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर पिला दिया। दूध पीने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। उसे यूरिन करने में दिक्कत और शरीर में तेज जलन महसूस होने लगी। तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग उसे चिकित्सक के पास ले गए। जहां से उसे बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल, उसका वहीं उपचार चल रहा है। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। युवक का आरोप है कि उसकी तीन बेटियां हैं। परिवार के कुछ लोगों ने जमीन के लालच में उसे मारने के लिए ऐसा किया। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos