{"_id":"692f2e200009ba395e0f4319","slug":"survey-of-sewage-drains-on-the-banks-of-ganga-completed-kasganj-news-c-175-1-kas1003-140278-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: गंगा तटों पर अपशिष्ट नालों का सर्वेक्षण पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: गंगा तटों पर अपशिष्ट नालों का सर्वेक्षण पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोरोंजी। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला गंगा समिति की ओर से गंगा नदी के तटों पर स्थित अपशिष्ट नालों का सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य उन नालों की पहचान करना था जो सीधे गंगा में गिर रहे हैं। सर्वे के दौरान नालों के प्रवाह की मात्रा, टैपिंग स्थिति तथा भू-निर्देशांक (जियो-कोऑर्डिनेट्स) का विस्तृत संकलन किया गया।
संयुक्त टीम ने हरि की पौड़ी, बूढ़ी गंगा प्रवाह क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालों की वर्तमान स्थिति, संभावित प्रदूषण स्रोतों, अपशिष्ट प्रवाह की तीव्रता का आकलन किया गया। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य गंगा में प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों की पहचान कर उनकी रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है। जुटाए गए सभी आंकड़े जिला गंगा समिति के माध्यम से एनएमसीजी को भेजे जाएंगे, ताकि आगामी कार्यों की गति तेज की जा सके।
सर्वेक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से सीवरेज एक्सपर्ट अनुज कुशवाहा, वाटर रिसोर्स एक्सपर्ट तन्मोंय भट्टाचार्य, क्षेत्रीय वनाधिकारी विवेक कुमार, जिला गंगा समिति से डीपीओ सुजीत कुमार, जल निगम नगरीय से जेई केके गुप्ता, जल निगम ग्रामीण से एई विनय कुमार, सिंचाई विभाग से जेई जितेंद्र कुमार तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एलए ऋषि कुशवाहा मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
संयुक्त टीम ने हरि की पौड़ी, बूढ़ी गंगा प्रवाह क्षेत्र समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान नालों की वर्तमान स्थिति, संभावित प्रदूषण स्रोतों, अपशिष्ट प्रवाह की तीव्रता का आकलन किया गया। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य गंगा में प्रदूषण बढ़ाने वाले कारकों की पहचान कर उनकी रोकथाम के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करना है। जुटाए गए सभी आंकड़े जिला गंगा समिति के माध्यम से एनएमसीजी को भेजे जाएंगे, ताकि आगामी कार्यों की गति तेज की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वेक्षण के दौरान राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से सीवरेज एक्सपर्ट अनुज कुशवाहा, वाटर रिसोर्स एक्सपर्ट तन्मोंय भट्टाचार्य, क्षेत्रीय वनाधिकारी विवेक कुमार, जिला गंगा समिति से डीपीओ सुजीत कुमार, जल निगम नगरीय से जेई केके गुप्ता, जल निगम ग्रामीण से एई विनय कुमार, सिंचाई विभाग से जेई जितेंद्र कुमार तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एलए ऋषि कुशवाहा मौजूद रहे। संवाद