{"_id":"692f2d650bdd66295c0ae6dc","slug":"judicial-officers-inspected-the-land-marked-for-the-court-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-140295-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: न्यायिक अधिकारियों ने कोर्ट के लिए चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: न्यायिक अधिकारियों ने कोर्ट के लिए चिह्नित भूमि का किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:48 PM IST
विज्ञापन
फोटो42पटियाली के गांव लभेड़ में न्यायालय के निन्हित भूमि के बारे में जानकारी करते न्यायिक अ
विज्ञापन
पटियाली। मुंसिफ एवं ग्रामीण न्यायालय की स्थापना के लिए गांव लभेड़ में चिह्नित भूमि का अपर जिला जज अनुतोष कुमार शर्मा और अपर जिला जज धनंजय कुमार ने निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था जानकारी ली। अधिवक्ताओं की मांग पर वर्ष 2015 में ग्रामीण न्यायालय को अस्थायी रूप से स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित किया गया था, लेकिन स्थायी मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के लिए प्रशासन उपयुक्त जमीन की तलाश कर रहा था। तहसील प्रशासन ने गांव लभेड़ में 11 एकड़ भूमि को चिह्नित कर खतौनी में न्यायालय हेतु दर्ज कर दिया है।
भूमि चयन के बाद से अधिवक्ता इस स्थान को सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से अनुपयुक्त बताते आए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि चिह्नित भूमि तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कटरी क्षेत्र में स्थित है, जहां पहुंचने के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं हैं। मुंसिफ कोर्ट और ग्रामीण न्यायालय पटियाली कस्बे में ही स्थापित किया जाए। न्यायिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल और तहसीलदार राम नयन सिंह से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजेंगे और आगे की कार्रवाई उसी आधार पर तय होगी। इस दौरान एडवोकेट शिवेंद्र मिश्रा, लेखपाल अंकित शर्मा, दीपांशु गुप्ता, कुलदीप माथुर, वरुण दलेला, अंशुमान सक्सेना, अभय प्रताप, आदिल अली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
भूमि चयन के बाद से अधिवक्ता इस स्थान को सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से अनुपयुक्त बताते आए हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि चिह्नित भूमि तहसील मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कटरी क्षेत्र में स्थित है, जहां पहुंचने के लिए उचित साधन उपलब्ध नहीं हैं। मुंसिफ कोर्ट और ग्रामीण न्यायालय पटियाली कस्बे में ही स्थापित किया जाए। न्यायिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार विमल और तहसीलदार राम नयन सिंह से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के बाद न्यायिक अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे अपनी विस्तृत रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजेंगे और आगे की कार्रवाई उसी आधार पर तय होगी। इस दौरान एडवोकेट शिवेंद्र मिश्रा, लेखपाल अंकित शर्मा, दीपांशु गुप्ता, कुलदीप माथुर, वरुण दलेला, अंशुमान सक्सेना, अभय प्रताप, आदिल अली आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन