{"_id":"69751373f8c2b86c15013534","slug":"flag-business-shines-as-republic-day-approaches-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-142604-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: गणतंत्र दिवस नजदीक आते ही झंडा कारोबार में चमक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: गणतंत्र दिवस नजदीक आते ही झंडा कारोबार में चमक
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
फोटो25कासगंज में गणतंत्र दिवस पर्व के लिए एक दुकान बिक्री के लिए रखे तिरंगा झंडा व अन्य सा
विज्ञापन
कासगंज। गणतंत्र दिवस नजदीक आते ही झंडा कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज, बैज, स्टीकर, पट्टी और अन्य सजावट के सामान की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। व्यापारी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।
पर्व के नजदीक आते ही लोगों में उत्साह और देश प्रेम का जज्बा हिलोरे मारने लगा है। लोग घरों, दुकानों और कार्यालयों पर झंडा लगाने के लिए खरीदारी को बाजार पहुंच रहे हैं। मध्यम आकार के झंडों की सबसे अधिक मांग है।
स्कूलों कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। लिहाजा छोटे झंडे, बैज, कैप और पट्टियों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। इसके अलावा युवा अपने वाहनों पर लगाने के लिए स्टीकर की खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारी भूपेंद्र सिंघल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आसपास बिक्री का ग्राफ हर साल ऊपर जाता है। लोग सजावट और झंडे खरीदकर पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं। इस बार भी बिक्री पहले से अधिक हो रही है। कारोबारी मयंक माहेश्वरी ने बताया कि पर्व मनाने को लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, इससे अच्छी बिक्री हो रही है।
Trending Videos
पर्व के नजदीक आते ही लोगों में उत्साह और देश प्रेम का जज्बा हिलोरे मारने लगा है। लोग घरों, दुकानों और कार्यालयों पर झंडा लगाने के लिए खरीदारी को बाजार पहुंच रहे हैं। मध्यम आकार के झंडों की सबसे अधिक मांग है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूलों कॉलेजों में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। लिहाजा छोटे झंडे, बैज, कैप और पट्टियों की भी अच्छी बिक्री हो रही है। इसके अलावा युवा अपने वाहनों पर लगाने के लिए स्टीकर की खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारी भूपेंद्र सिंघल ने बताया कि गणतंत्र दिवस के आसपास बिक्री का ग्राफ हर साल ऊपर जाता है। लोग सजावट और झंडे खरीदकर पर्व की तैयारी में जुट जाते हैं। इस बार भी बिक्री पहले से अधिक हो रही है। कारोबारी मयंक माहेश्वरी ने बताया कि पर्व मनाने को लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, इससे अच्छी बिक्री हो रही है।
