{"_id":"6975131c1eaee8be2602f1e4","slug":"panchayat-secretary-suspended-for-setting-commission-with-firm-operator-kasganj-news-c-175-1-agr1054-142610-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: फर्म संचालक से कमीशन सेट करने पर पंचायत सचिव निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: फर्म संचालक से कमीशन सेट करने पर पंचायत सचिव निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज। सोरोंजी विकास खंड में तैनात पंचायत सचिव का फर्म संचालक से कमीशन तय करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
सोरोंजी विकास खंड की ग्राम पंचायत पचगई व हरसैना में तैनात पंचायत सचिव चंद्र प्रकाश सिंह का विकास कार्यों से जुड़े भुगतान के बदले कमीशन तय करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पंचायत सचिव फर्म संचालक से कमीशन की राशि और भुगतान की शर्तों पर बातचीत कर रहे हैं। ऑडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद पंचायती राज विभाग में खलबली मच गई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। डीपीआरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार या अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहावर के एडीओ पंचायत हरिओम को नामित किया गया है। सचिव चंद्रप्रकाश को विकासखंड कासगंज से संबंध किया गया है।
Trending Videos
सोरोंजी विकास खंड की ग्राम पंचायत पचगई व हरसैना में तैनात पंचायत सचिव चंद्र प्रकाश सिंह का विकास कार्यों से जुड़े भुगतान के बदले कमीशन तय करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पंचायत सचिव फर्म संचालक से कमीशन की राशि और भुगतान की शर्तों पर बातचीत कर रहे हैं। ऑडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद पंचायती राज विभाग में खलबली मच गई। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया। डीपीआरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार या अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहावर के एडीओ पंचायत हरिओम को नामित किया गया है। सचिव चंद्रप्रकाश को विकासखंड कासगंज से संबंध किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
