{"_id":"69750840fdbde7b6970187ac","slug":"sp-co-instructed-the-police-station-in-charge-to-improve-the-arrangements-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-142624-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: एसपी, सीओ ने कोतवाल को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: एसपी, सीओ ने कोतवाल को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:28 PM IST
विज्ञापन
फोटो44सोरोंजी कोतवाली का निरीक्षण करते एएसपी सुशील कुमार साथ में सीओ । स्रोत:पुलिस मीडिया सेल
विज्ञापन
कासगंज। अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार एवं सदर क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान ने कोतवाली सोरोंजी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कोतवाली प्रभारी को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात तथा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी व्यवस्था की गहन जांच की। साथ ही लंबित अभियोगों, विवेचनाओं की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद एवं उनकी टीम ने पुलिसिंग से संबंधित समस्त बिंदुओं पर अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के व्यवस्थित रखने, फरियादियों की शिकायतों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण और थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं सदर सीओ आंचल चौहान ने बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, अभियोगों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने तथा आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करने पर जोर दिया। सभी पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने, समयबद्ध कार्रवाई करने और क्षेत्र में सक्रिय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने थाना परिसर, कार्यालय कक्ष, अभिलेखों के रख-रखाव, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात तथा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी व्यवस्था की गहन जांच की। साथ ही लंबित अभियोगों, विवेचनाओं की स्थिति और अपराध नियंत्रण को लेकर की जा रही कार्रवाई की भी समीक्षा की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद एवं उनकी टीम ने पुलिसिंग से संबंधित समस्त बिंदुओं पर अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों के व्यवस्थित रखने, फरियादियों की शिकायतों के त्वरित एवं निष्पक्ष निस्तारण और थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं सदर सीओ आंचल चौहान ने बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने, अभियोगों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने तथा आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान करने पर जोर दिया। सभी पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार रखने, समयबद्ध कार्रवाई करने और क्षेत्र में सक्रिय गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
