{"_id":"694667f34439f9f66800869a","slug":"stf-busts-fake-bitumen-factory-in-kasganj-adulteration-racket-exposed-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"कासगंज: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एटीएस स्कूल के पीछे चल रही मिलावटी कोलतार की फैक्टरी पकड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एटीएस स्कूल के पीछे चल रही मिलावटी कोलतार की फैक्टरी पकड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:40 PM IST
सार
एसटीएफ लखनऊ और जिला प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में चार टैंकर और भारी मात्रा में मिलावटी सामान बरामद किया गया।
विज्ञापन
कासगंज न्यूज
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
कासगंज में एसटीएफ लखनऊ और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की शाम छापा मारकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही नकली कोलतार फैक्टरी पकड़ी। यहां मथुरा रिफाइनरी से आने वाले बिटुमिन (तारकोल) में पत्थर का पाउडर (स्टोन डस्ट) मिलाकर उससे नकली कोलतार बनाया जा रहा था। टीम ने मौके से चार बिटुमिन से भरे टैंकरों सहित मिलावट में इस्तेमाल होने वाली मशीनें और भारी मात्रा में डस्ट बरामद की है। मामले में जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से फैक्टरी संचालक, उसके पार्टनर समेत सात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
लखनऊ एसटीएफ की टीम को लंबे समय से बिटुमिन में स्टोन डस्ट मिलाकर नकली कोलतार तैयार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार को एसटीएफ की लखनऊ टीम ने जिला पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और ढोलना पुलिस के साथ मिलकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जांच में सामने आया कि मथुरा रिफाइनरी और अन्य डिपो से नेपाल व पीलीभीत जाने वाले टैंकरों को रास्ते में इस फैक्टरी पर रोका जाता था। यहां ड्राइवर और फैक्टरी संचालक मिलीभगत कर टैंकरों से असली तारकोल निकालते थे और उसमें स्टोन डस्ट मिलाकर उसकी मात्रा पूरी कर देते थे। टीम में शामिल लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने पुष्टि की है कि इस तरह के मिलावटी तारकोल से बनाई गई सड़कें बेहद कम समय में ही उखड़ जाती हैं और जनता के पैसे की बर्बादी होती है।
मौके से पकड़े गए मुंशी उमेश ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि फैक्टरी स्वामी और उसके साथी लग्जरी गाड़ियों से यहां आते थे और ड्रमों के हिसाब से मिलावटी कोलतार के खेल को अंजाम दिया जाता था। छापेमारी के दौरान टीम ने 280 बोरी स्टोन डस्ट, एक बड़ा जनरेटर, मिक्सर मशीन और 12 लोहे के ड्रमों सहित चार बिटुमिन से भरे टैंकरों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मामले में फैक्टरी संचालक मथुरा के कृष्णानगर चट में शक्तिनगर निवासी प्रदीप उर्फ राणा, चंद्रपाल निवासी किलोनी थाना बलदेव जनपद मथुरा, विक्रम निवासी गांव बेरी थाना फरय जनपद मथुरा, जिग्नेश निवासी गणसौली थाना बलदेव जनपद मथुरा, उमेश निवासी ग्राम गौराला थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, अवनीश कुमार निवासी नगला हरिसिंह थाना नगला खगर जिला फिरोजाबाद व महिपाल निवासी कतौर थाना कासगंज जिला व अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी है।
Trending Videos
लखनऊ एसटीएफ की टीम को लंबे समय से बिटुमिन में स्टोन डस्ट मिलाकर नकली कोलतार तैयार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार को एसटीएफ की लखनऊ टीम ने जिला पूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और ढोलना पुलिस के साथ मिलकर हाथरस रोड पर स्थित एटीएस स्कूल के पीछे चल रही फैक्टरी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान जांच में सामने आया कि मथुरा रिफाइनरी और अन्य डिपो से नेपाल व पीलीभीत जाने वाले टैंकरों को रास्ते में इस फैक्टरी पर रोका जाता था। यहां ड्राइवर और फैक्टरी संचालक मिलीभगत कर टैंकरों से असली तारकोल निकालते थे और उसमें स्टोन डस्ट मिलाकर उसकी मात्रा पूरी कर देते थे। टीम में शामिल लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने पुष्टि की है कि इस तरह के मिलावटी तारकोल से बनाई गई सड़कें बेहद कम समय में ही उखड़ जाती हैं और जनता के पैसे की बर्बादी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से पकड़े गए मुंशी उमेश ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि फैक्टरी स्वामी और उसके साथी लग्जरी गाड़ियों से यहां आते थे और ड्रमों के हिसाब से मिलावटी कोलतार के खेल को अंजाम दिया जाता था। छापेमारी के दौरान टीम ने 280 बोरी स्टोन डस्ट, एक बड़ा जनरेटर, मिक्सर मशीन और 12 लोहे के ड्रमों सहित चार बिटुमिन से भरे टैंकरों को कब्जे में लिया है। पुलिस ने मामले में फैक्टरी संचालक मथुरा के कृष्णानगर चट में शक्तिनगर निवासी प्रदीप उर्फ राणा, चंद्रपाल निवासी किलोनी थाना बलदेव जनपद मथुरा, विक्रम निवासी गांव बेरी थाना फरय जनपद मथुरा, जिग्नेश निवासी गणसौली थाना बलदेव जनपद मथुरा, उमेश निवासी ग्राम गौराला थाना टप्पल जनपद अलीगढ़, अवनीश कुमार निवासी नगला हरिसिंह थाना नगला खगर जिला फिरोजाबाद व महिपाल निवासी कतौर थाना कासगंज जिला व अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने को तहरीर दी है।
