{"_id":"6975088711f7a552690b7c78","slug":"traders-worried-due-to-increase-in-the-price-of-gold-and-silver-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-142622-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kasganj News: सोने, चांदी की कीमत बढ़ने से कारोबारी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kasganj News: सोने, चांदी की कीमत बढ़ने से कारोबारी परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:29 PM IST
विज्ञापन
फोटो43सदर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता करते सराफा कारोबारी। संवाद
विज्ञापन
कासगंज। सोने, चांदी की कीमतों में वृद्धि से सराफा कारोबारी परेशान हैं। जिला सर्राफा एसोसिएशन के पदाधिकारी कोतवाली प्रभारी से मिले। पदाधिकारियों ने ग्राहकों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को रोकने की मांग की।
जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ और जिला अध्यक्ष अनुरूद पलतानी के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा से मुलाकात की। व्यापारियों ने शिकायत की कि सोने, चांदी की हालिया बढ़ोतरी के कारण ग्राहक पुराने गिरवी जेवरों की मांग कर अभद्रता करते हैं और पुलिस का भय दिखाकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। ग्राहक तीन या उससे अधिक वर्ष पूर्व गिरवी रखे जेवर वापस लेने में असमर्थ थे। अब मूल्य बढ़ जाने पर वही ग्राहक व्यापारी से उन्हें लौटाने की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी सराफा व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी ग्राहक को समस्या है तो वह सिविल कोर्ट में शिकायत कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। इस अवसर पर राहुल विडला, ललित विडला, कपिल लाहोटी, शिवम गुप्ता, बसंत माहेश्वरी, विपुल माहेश्वरी, राजीव कवरा, विशाल राठौड आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ और जिला अध्यक्ष अनुरूद पलतानी के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा से मुलाकात की। व्यापारियों ने शिकायत की कि सोने, चांदी की हालिया बढ़ोतरी के कारण ग्राहक पुराने गिरवी जेवरों की मांग कर अभद्रता करते हैं और पुलिस का भय दिखाकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। ग्राहक तीन या उससे अधिक वर्ष पूर्व गिरवी रखे जेवर वापस लेने में असमर्थ थे। अब मूल्य बढ़ जाने पर वही ग्राहक व्यापारी से उन्हें लौटाने की मांग कर उत्पीड़न कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी सराफा व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी ग्राहक को समस्या है तो वह सिविल कोर्ट में शिकायत कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। इस अवसर पर राहुल विडला, ललित विडला, कपिल लाहोटी, शिवम गुप्ता, बसंत माहेश्वरी, विपुल माहेश्वरी, राजीव कवरा, विशाल राठौड आदि मौजूद रहे।
